इंडिया न्यूज सेंटर, लुधियाना: 15 साल की लडक़ी के पेट से ऑपरेशन के दौरान 1.2 किलो बाल निकले जिसे देखकर डॉक्टर्स की आंखें खुली रह गई। पेट में दर्द की शिकायत लेकर एक लडक़ी जगरांव सिविल अस्पताल में भर्ती हुई। इस लडक़ी का जब ऑपरेशन किया गया तो पेट से 1.2 किलो बाल निकले। सर्जन डॉ. संदीप सिंह ने बताया कि ट्राइको बेजोआर नामक बीमारी से पीडि़त गांव सोहिया की रहने वाली उक्त 15 वर्षीय लडक़ी पिछले चार सालों से लगातार अपने आसपास से इकट्ठे करके बाल खा रही थी। पेट में बाल जमा होने से लडक़ी के पेट का साइज लगातार बढ़ रहा था और कुछ भी खाने से बाहर जाता था। कुछ दिन पहले लडक़ी के पिता चमकौर सिंह की और से ही अपनी बेटी को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसके पेट में बालों का गुच्छा होने की बात कही। रविवार को अस्पताल में डॉक्टरों की टीम नें लडक़ी का सफल ऑपरेशन कर दिया। फिलहाल लडक़ी को अभी कुछ दिन अस्पताल में ही रखा जाएगा।