इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः देश में ओद्यौगिक इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने और रोजगार पैदा करने की दिशा में भारत सराकार और उसकी प्रमोशन एजेंसी ने देश व विदेश की कई बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों से बात कर रही है। सूत्रों के अनुसार भारत ने देश में निवेश करने के लिए करीब 300 जानी-मानी कंपनियों से बात कर रही है। ये कंपनियां भारत में करीब 4 लाख करोड़ से अधिक का निवेश कर सकती हैं। इन तीन सौ कंपनियों में से भारत और विदेशी कंपनियां शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि इन कंपनियों के भारत में निवेश करने सक करीब 17 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी जिससे देश में बेरोजगारी को कम करने में मदद मिलेगी।