` 26 जनवरी 2017 की शाम 7 बजे बदल जाएगा आपका भविष्य
Latest News


26 जनवरी 2017 की शाम 7 बजे बदल जाएगा आपका भविष्य

January 26, 2017 at 7 pm will change your future share via Whatsapp

 जालंधरः नए साल में 26 जनवरी शाम शनि ग्रह अपना घर बदलेंगे। 26 जनवरी की ठीक शाम 7 बजकर 29 मिनट पर शनि ढाई साल के लिए अपना घर बदलकर वृश्चिक राशि छोड़ धनु राशि में विराजमान हो जाएंगे। घर बदलते ही कुछ राशियां शनि की साढ़े साती और ढैया से मुक्त होंगी तो कुछ इनकी चपेट में आएंगी। ऐसा होते ही कुछ लोग चिंता से मुक्त हो जाएंगे तो किसी की चिंता बढ़ जाएगी। ग्रहों के दंडाधिकारी के रूप में मान्य शनि ग्रह एक राशि में ढाई साल रहते हैं। ज्योतिष अनुमान के मुताबिक 26 जनवरी 2017 को शनि वृश्चिक राशि को छोड़कर धनु राशि में प्रवेश कर ढाई साल इसी राशि में रहेंगे। शनि के धनु राशि में प्रवेश करते ही तुला राशि को शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी। मेष और सिंह राशि शनि की ढैया से मुक्त होगी। मकर राशि पर शनि की साढ़े साती शुरू हो जाएगी। वृष एवं कन्या राशि वालों पर ढैया का आरंभ हो जाएगा।
जानिए आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा यह नया साल ?
मेष : भाग्यवर्धक, उन्नति कारक प्रभाव
वृष: नवीनकार्य, यात्रा, तनाव रहेगा
मिथुन: वृद्धिकारक,संतान से चिंता, अवसर प्रदोयक
कर्क: राजयोग, यात्रा, रोग से सावधानी का प्रभाव रहेगा
सिंह: विवाह,संतान लाभ, उन्नति कारक रहेगा
कन्या: शत्रुपरास्त होंगे, वाहन सुख
तुला: शुभप्रद,रुके काम होंगे, धनागमन होगा
वृश्चिक: लाभदायक,लेकिन सावधानी रखे जाने का प्रभाव रहेगा
धनु:चिंता, संघर्ष, धन वृद्धि
मकर: सामान्य,उन्नति कारक, विवाद
कुंभ: धनवृद्धि, लाभदायक, नवीन कार्य होंगे
मीन: सफलता,राजयोग कारक
चिंता की बात नहींः  अनुमानों की माने तो जनवरी 2017 में शनि ढाई साल के लिए अपना घर बदलकर वृश्चिक राशि छोड़ धनु राशि में विराजमान हो जाएंगे। यह बदलाव चिंता की बात नहीं है। शनि कर्मों के अनुसार कार्य करते हैं। अच्छे के साथ अच्छा ही होगा।

 

प्रसिद्ध ज्योतिष व वास्तु विशेषज्ञ दीपक अरोड़ा :

January 26, 2017 at 7 pm will change your future

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया