` आय से अधिक संपत्ति बनाने के मामले में पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

आय से अधिक संपत्ति बनाने के मामले में पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

Vigilance Bureau arrests former minister Sadhu Singh Dharamsot in disproportionate assets case share via Whatsapp

Vigilance Bureau arrests former minister Sadhu Singh Dharamsot in disproportionate assets case


 इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दौरान सोमवार को पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विजीलैंस ब्यूरो ने चल रही जांच पड़ताल के बाद भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13(1)(बी), 13(2) के तहत विजिलेंस ब्यूरो रेंज के मोहाली पंजाब के थाने में मामला दर्ज किया है और पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को आर्थिक सीमा से अधिक संपत्ति बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 01-03-2016 से 31-03-2022 तक की चेकिंग अवधि में उक्त पूर्व मंत्री व उनके परिवार की कुल आय 2,37,12,596.48/- रुपये थी जबकि व्यय 8,76,30,888.87/- रुपये था जो 6,39,18,292.39/- रुपये अधिक था। यह खर्चा उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 269 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व मंत्री की अन्य संपत्तियों का पता लगाने के लिए मामले की आगे की जांच की जा रही है। उसे कल मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा।

------------------

Vigilance Bureau arrests former minister Sadhu Singh Dharamsot in disproportionate assets case

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post