आम आदमी पार्टी की सरकार झूठ बोलने में माहिरः सुखबीर बादल

AAP govt adept at lying, PSPCL site says it is owed Rs 7,475 cr by govt - Sukhbir S Badal share via Whatsapp

AAP govt adept at lying, PSPCL site says it is owed Rs 7,475 cr by govt - Sukhbir S Badal


क्योंकि पीएसपीसीएल साइट के अनुसार उस पर सरकार का 7,475 करोड़ रूपया बकाया:  सुखबीर सिंह बादल

 

कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा एक भी विकास प्रोजेक्ट शुरू कर कर्तव्य की उपेक्षा करना पंजाबियों को मंहगा पड़ा

 

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज आम आदमी पार्टी की यह  झूठ बोलने निंदा करते हुए कहा कि उसके पास पीएसपीसीएल का कोई पैसा बकाया नही है, जबकि सच्चाई यह है कि सरकारी रिकाॅर्ड के अनुसार राज्य बिजली कंपनी पर 7,475 करोड़ रूपया बकाया है।

 

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि पीएसपीसीएल पर अधिक बकाया हो सकता है, क्योंकि आप पार्टी की सरकार वित्तीय आंकड़ो में हेराफेरी करने में माहिर है। उन्होने कहा, ‘‘ पीएसपीसीएल वेबसाइट के अनुसार यूटिलिट पर 4870 करोड़ रूपये की बकाया सब्सिडी और 2605 करोड़ रूपये सरकारी विभागों के बकाया बिलों के कारण बकाया है।  इससे स्पष्ट होता है कि वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने यह सफेद झूठ बोला है कि पंजाब सरकार पर पीएसपीसीएल का कोई बकाया नही है।

 

सरदार बादल ने कहा कि पंजाब सरकार ने पंजाब में मानव निर्मित वित्तीय और बिजली संकट पैदा कर दिया है और राज्य ने इस साल 45,000 करोड़ रूपये उधार लिए थे, लेकिन पीएसपीसीएल को बकाया भुगतान करने से इंकार कर दिया हैं। उन्होने कहा, ‘‘ आम पार्टी ने एक भी विकास प्रोजेट शुरू करके कोई पूंजी निवेश नही किया है। इसने आम आदमी क्लीनिक और विज्ञापनों जैसे हथकंडों पर करोड़ो रूपये बर्बाद कर दिए  हैं’’।

 

सरदार बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा कर्तव्य निभाने में लापरवाही करना पंजाबियों को बहुत मंहगा पड़ेगा। उन्होने कहा, ‘‘ हम सब टाइम बम पर बैठे हैं। पीएसपीसीएल दिवालिया हो चुकी है और उसके पास नियमित मरम्मत के लिए भी फंड  नही है। उन्होने कहा कि सर्दियों में भी मांग आपूर्ति से अधिक है। इस प्रवृति के विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं, क्योंकि  इसके कारण औद्योगिक क्षेत्र को धक्का लगेगा और गर्मियों में धान की फसल भी खतरे में पड़ सकती है’’।

 

सरदार बादल ने कहा कि भगवंत मान आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के हाथों की कठपुतली हैं और उन्होने राज्य का शासन सांसद राघव चडडा के हवाले कर दिया है। सरदार बादल ने कहा, ‘‘  कानून-व्यवस्था  बिगड़ती जा रही है और मादक पदार्थों की बढ़ोतरी हो रही है’’।

 

आदमपुर शहर में अपने दौरे के दौरान सरदार बादल ने जालंधर-होशियापुर फ्लाइओवर का निरीक्षण किया, जहां निर्माण कार्य 2017 से बंद पड़ा हुआ है। सरदार बादल ने स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए खुलासा किया कि निर्माण कार्य 2016 में अकाली सरकार के दौरान शुरू किया गया था , लेकिन  अगले साल जब कांग्रेस सरकार ने बागडोर संभाली तो यह कार्य  बंद हो  गया। उन्होने लोगों को मुददे को उठाने और सरकार को प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मजबूर करने का आश्वासन दिया ।

 

 सरदार बादल ने जालंधर, करतारपुर, और आदमपुर विधानसभा हलकों में  अपने दिन भर के दौरे के दौरान एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों से बातचीत की और उनका दुख-सुख सांझा किया।  सरदार बादल ने आगामी लोकसभा और नगर निगम चुनावों में अकाली दल को चुनने के लिए जनता से आग्रह करते हुए  कहा कि अकेले अकाली दल  ने ही पंजाबियों के दर्द और आवश्यकताओं को समझकर उनका निवारण किया, अन्य पार्टियों को तो उनके दर्द से कोइ लेना देना ही नही था, क्योंकि उनकी तो सिर्फ वोट लेने में ही दिलचस्पी है। सरदार बादल के साथ पवन कुमार टीनू , गुरप्रताप वडाला, कुलवंत मनन और जगबीर बराड़ भी शामिल थे।

AAP govt adept at lying, PSPCL site says it is owed Rs 7,475 cr by govt - Sukhbir S Badal

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment








11

Latest post