` NIA: एनआईए की सात राज्यों के 70 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी, गैंगस्टर-क्राइम सिंडिकेट केस से जुड़ी है जांच

NIA: एनआईए की सात राज्यों के 70 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी, गैंगस्टर-क्राइम सिंडिकेट केस से जुड़ी है जांच

NIA: NIA raids more than 70 locations in seven states, investigation related to gangster-crime syndicate case share via Whatsapp

NIA: NIA raids more than 70 locations in seven states, investigation related to gangster-crime syndicate case

 


नेशनल न्यूज डेस्कः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह सात राज्यों की 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। बताया गया है कि यह छापे गैंगस्टर और क्राइम सिंडिकेट से जुड़े एक मामले में डाले गए हैं। जिन राज्यों में एनआईए ने छापेमारी की है, उनमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश शामिल हैं। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और और चंडीगढ़ में भी एजेंसी ने जांच बिठाई है। 

बताया गया है कि एनआईए की टीम सबसे ज्यादा पंजाब की 30 लोकेशन में छापेमारी कर रही है। एनआईए की यह छापेमारी गैंगस्टर नेटवर्क पर कार्रवाई का चौथा राउंड है। इससे पहले भी अलग-अलग राज्यों में एजेंसी ने छापेमारी की है। 

इसके अलावा गुजरात में भी एनआईए की एक टीम ने रेड डाली है। यह छापेमारी लॉरेन्स बिश्नोई के करीबी कुलविंदर के गांधीधाम स्थित परिसर में हो रही है। कुलविंदर पर बिश्नोई गैंग के लोगों को आसरा देने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक, कुलविंदर के अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफियाओं से भी संबंध हैं।

 

NIA: NIA raids more than 70 locations in seven states, investigation related to gangster-crime syndicate case

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post