CM KICKS OFF FIFTH EDITION OF INVEST PUNJAB BY INAUGURATING HI-TECH EXHIBITION
BIG COMPANIES FROM ACROSS THE GLOBE SHOWCASE THEIR PRODUCTS IN THE EXHIBITION
प्रदर्शनी में दुनिया भर की मशहूर कंपनियों ने अपने उत्पादों का किया प्रदर्शन
इंडिया न्यूज सेंटर,एस. ए. एस. नगर मोहालीः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज यहाँ इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नस में हाईटेक एग्जीबिशन ( प्रदर्शनी) का उद्घाटन करते हुये प्रगतिशील पंजाब सम्मेलन के पाँचवे ऐडीशन की शुरुआत की।
प्रदर्शनी में दुनिया भर की प्रमुख कंपनियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने हरेक स्टॉल पर जाकर अलग-अलग कंपनियों के उत्पादों के बारे विस्तृत जानकारी ली। भगवंत मान ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है क्योंकि विश्व भर की प्रमुख कंपनियाँ अपनी प्राप्तियाँ पेश करने के लिए एक मंच पर इकट्ठा हुयी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कंपनियां इस क्षेत्र में पहले ही दुनिया भर में अपनी काबलीयत साबित कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब इस मौके पर इन उद्यमियों का स्वागत करता है और उम्मीद करता है कि उनके सहयोग से जल्द ही राज्य में औद्योगिक विकास को काफी प्रोत्साहन मिलेगा। भगवंत मान ने सभी उद्योगपतियों को उनके हर उद्यम के लिए सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि वह दिन दूर नहीं, जब राज्य जल्द ही देश के औद्योगिक केंद्र के तौर पर उभरेगा। इस दौरान उन्होंने एच. एम. ई. एल बठिंडा, आई. टी. सी., पलकशा यूनिवर्सिटी, ई. एस. आर लोपिस्टिकस प्राईवेट लिमटिड, हिन्दोस्तान यूनीलिवर लिमटिड, इंटरनेशनल ट्रैक्टरज़ लिमटिड, टायनोर आरथोटिकस प्राईवेट लिमटिड, सावी एक्सपोर्टस, सनाथन पोलीओट प्राईवेट लिमटिड, ट्राइडेंट ग्रुप, यूके हाई कमिश्नर ऑफिस, हारटेक पावर, मास्टर्ज़ क्रिएशन, गिलार्ड इलेक्ट्रोनिक्स प्राईवेट लिमटिड, एवन साईकलज़ लिमटिड, मैसर्ज राजा फैट एंड फीड्स प्राईवेट लिमटिड, आई. आई. टी. रोपड़, टैक्नोलोजी बिज़नस इनक्यूबेशन फाउंडेशन, नानोक्रिती प्राईवेट लिमटिड, ऐडिथ हैल्थकेयर, डॉक्टर्स सॉफ्टवेयर स्टार्ट-अप पंजाब, मैसर्ज ब्लैक आई टैक्नोलोजीज़ प्राईवेट लिमटिड, ऐगनैकस्ट बी. जी. इनोवाटैक, होलोकिताब टैक्नोलोजीज़, विश्वाज़ ए. आई. प्राइवेट लिमटिड, बरियू थैराप्यूटिकस प्राईवेट लिमटिड, किलडे प्राईवेट लिमटिड, साईबरहाक्स इंटेलिजेंस सर्विसिज, एल. एल. पी. लोकल वैंचरज़ प्राईवेट लिमटिड, निर्विघ्न सर्विसिज प्राईवेट लिमटिड, के. सी. एस. ए. डी. लाईट्स (इंडिया) प्राईवेट लिमटिड, जे. के. पेपरज़, नैसले इंडिया लिमटिड और प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाली अन्य नामवर कंपनियों का धन्यवाद किया।
इस मौके पर कई कैबिनेट मंत्री, विधायक और अधिकारी भी उपस्थित थे।