` मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत लगभग 68500 लाभार्थियों को 31 मार्च तक लगभग 20 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जायेगीः डॉ. बलजीत कौर

मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत लगभग 68500 लाभार्थियों को 31 मार्च तक लगभग 20 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जायेगीः डॉ. बलजीत कौर

Under Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana,Rs. 20 crore will be distributed to approximately 68500 beneficiaries till March 31 share via Whatsapp

Under Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana, an amount of approximately Rs. 20 crore will be distributed to approximately 68500 beneficiaries till March 31 Dr. Baljit Kaur


Government continuously working to improve nutrition and health status of pregnant women and lactating mothers


सरकार गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण और स्वास्थ्य स्थिति को ऊँचा उठाने के लिए लगातार कार्यशील

 

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण और स्वास्थ्य स्थिति को ऊँचा उठाने के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत लगभग 68500 लाभार्थियों को 31 मार्च, 2023 तक लगभग 20 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जायेगी। इसका प्रगटावा सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज यहाँ किया।

 

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सरकार गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण और स्वास्थ्य स्थिति को ऊँचा उठाने के लिए लगातार कार्यशील है।सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि सरकार की तरफ से 19 साल और इससे अधिक उम्र की महिलाओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म पर 5000-/ रुपए तीन किश्तों में (रुपए 1000$2000$2000) दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण और स्वास्थ्य स्थिति को ऊँचा उठाने के लिए यह नकदी प्रोत्साहन विशेष शर्तों की पूर्ति के अधीन दिया जाता है।

 

मंत्री ने कहा कि मातृत्व वंदना योजना यह यकीनी बनाने की तरफ एक कदम है कि हर गर्भवती महिला को गर्भावस्था और दूध पिलाने के दौरान अपेक्षित देखभाल मिले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य की माताओं और बच्चों की तंदुरुस्ती के लिए वचनबद्ध है और यह स्कीम उस वचनबद्धता का प्रतिबिंब है।

 

डॉ. बलजीत कौर ने पंजाब की सभी गर्भवती महिलाओं से अपील की कि वह इस स्कीम का लाभ लें और अपनी और अपने बच्चों की बढ़िया देखभाल यकीनी बनाएं। उन्होंने बताया कि वित्तीय सहायता की अदायगी सीधा लाभार्थियों के बैंक खातों में की जाती है।

Under Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana,Rs. 20 crore will be distributed to approximately 68500 beneficiaries till March 31

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post