` यूपीः मुख्यमंत्री योगी बोले अब प्रदेश में ईद की नमाज सड़क पर नहीं मस्जिद में हो रही है, कानून सबके लिए समान
Latest News


यूपीः मुख्यमंत्री योगी बोले अब प्रदेश में ईद की नमाज सड़क पर नहीं मस्जिद में हो रही है, कानून सबके लिए समान

UP Chief Minister Yogi said that now Eid prayers are being held in the mosque, not on the road, the law is equal for all share via Whatsapp

UP: Chief Minister Yogi said that now Eid prayers are being held in the mosque, not on the road, the law is equal for all


यूपी न्यूज डेस्कः उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रदेश में कानून का राज है। अब ईद की नमाज सड़कों पर नहीं बल्कि मस्जिदों में हो रही है। कि कानून सभी के लिए एक समान है। अब प्रदेश में कोई दंगा नहीं होता है। यूपी की कानून व्यवस्था अन्य राज्यों के लिए नजीर बन गई है।

मुख्यमंत्री योगी राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपी की पहचान अब माफियाओं के गठजोड़ से नहीं बल्कि महोत्सव प्रदेश के रूप में होती है। प्रदेश में अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं लेकिन कहीं कोई अशांति नहीं है। यही कारण है कि दुनिया भर के निवेशक यूपी में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं।

 

भर्ती अब पारदर्शी तरीके से हो रही 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब हमने वर्ष 2017 में सूबे की कमान संभाली थी तो उस समय देखने को मिला था कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उच्चतर शिक्षा चयन आयोग और माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग से जुड़ी परीक्षाओं में शिकायतों का अंबार लगा हुआ था। कई भर्ती प्रक्रियाओं में न्यायालय से स्टे चल रहा था। कुछ मामलों में कोर्ट ने गंभीर टिप्पणियां भी कर रखी थीं।

 

यूपी पुलिस में डेढ़ लाख पद खाली पड़े थे क्योंकि इस पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे था। मैंने अधिकारियों से कहा कि भर्ती को लेकर जो भी कमियां थीं उसे दूर करिए। पहले प्रक्रिया पारदर्शी नहीं थी। उस समय भर्ती प्रक्रिया में भाई-भतीजावाद और जातिवाद का मुखौटा लगाकर योग्यता और प्रतिभा के साथ अन्याय होता था। ऐसे में हमने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी करने के लिए अच्छे ईमानदार लोगों की टीम तैयार की। पिछले 6 वर्षों में पुलिस विभाग में एक लाख 64 हजार से अधिक पदों को पारदर्शी तरीके से भरा गया।

UP Chief Minister Yogi said that now Eid prayers are being held in the mosque, not on the road, the law is equal for all

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया