` पहले कांग्रेस और अब आप ने पंजाब को धकेला जंगलराज में : अनुराग ठाकुर
Latest News


पहले कांग्रेस और अब आप ने पंजाब को धकेला जंगलराज में : अनुराग ठाकुर

First Congress and now AAP pushed Punjab into Jungle Raj Anurag Thakur share via Whatsapp

First Congress and now AAP pushed Punjab into Jungle Raj Anurag Thakur


कहा : आज पंजाब की चर्चा अराजकता, गुंडागर्दी, गैंगवार व माफिया के लिए हो रही, इसकी जिम्मेवार आम आदमी पार्टी 


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पंजाब में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब को जंगलराज में धकेल दिया गया है।

अनुराग ठाकुर ने जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भगवंत मान सरकार ने पंजाब में क़ानून के राज को बिल्कुल ही ख़त्म कर दिया है। आज देश में पंजाब की चर्चा अराजकता, गुंडागर्दी, गैंगवार माफिया के लिए हो रही है। 

मुख्यमंत्री राज्य से बाहर अधिक समय बिता रहे हैं। राज्य में कानून व्यवस्था कौन देख रहा है? कौन इसके लिए ज़िम्मेदार है, किसी को कुछ पता नहीं। आम आदमी पार्टी के नेता कहते थे कि अगर दिल्ली सरकार को पुलिस का नियंत्रण दे दिया जाए तो वे बड़े सुधार लाएंगे, लेकिन आज उन्होंने पंजाब पुलिस की क्या हालत कर दी है? रोजाना चारों ओर से किसी ना किसी की नृशंस हत्या, अपराध और अराजकता की ख़बरें आ रहीं हैं। 

ये अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की ही देन है कि मुट्ठी भर देश विरोधी व  अलगाववादियों ने इतने दिनों तक उपद्रव मचाया। मान सरकार जागे और चंद वोटों के लिए आग से खेलना बंद करें। पिछले एक साल में राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। क्या पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री पंजाब की बिगड़ी स्थिति को नियंत्रित करने में सक्षम हैं? 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब में विकास, शांति और भाईचारा चाहती है।  मगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी केवल पंजाब हीं नहीं बल्कि पूरे भारत में नफरत और अलगाववाद की राजनीति को भड़का कर वोट बटोरना चाहते हैं। 

आप पंजाब में किस तरह की विचारधारा को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है, यह जग जाहिर हो चुका है और इसका स्पष्ट प्रमाण कई बार खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू मीडिया के समक्ष दे चुका है। इनका मॉडल ही है फूट डालो और राज करो। क्या पंजाब में सद्भाव और भाईचारे को बाधित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी? अनुराग ठाकुर ने जनता से पंजाब विरोधी तथा पंजाब की जनता विरोधी सोच व नीयत रखने वालों को सबक सिखाने का आह्वान करते हुए जालन्धर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी इंद्र इकबाल सिंह अटवाल के पक्ष में वोट करने की अपील की।

First Congress and now AAP pushed Punjab into Jungle Raj Anurag Thakur

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया