` गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब नौवीं पातशाही में हरदीप सिंह पुरी हुए नतमस्तक
Latest News


गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब नौवीं पातशाही में हरदीप सिंह पुरी हुए नतमस्तक

Hardeep Singh Puri paid obeisance at Gurdwara Dukh Nivaran Sahib ninth Patshahi share via Whatsapp

Hardeep Singh Puri paid obeisance at Gurdwara Dukh Nivaran Sahib ninth Patshahi


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर: केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी सरबजीत सिंह मक्कड़ के साथ गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब नौवीं पातशाही गुरु तेग बहादुर नगर पहुंचे और गुरु के चरणों में नतमस्तक होकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर हरदीप सिंह पुरी का विभिन्न सिंह सभाओं द्वारा स्वागत किया गया।

गुरुद्वारा नौवीं पातशाही के अध्यक्ष जगजीत सिंह गाबा ने कहा कि श्री करतारपुर साहिब के दर्शन की सिखों की लंबे समय से चली आ रही मांग को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा श्री करतारपुर साहिब का लांघ खोलकर सिख जगत का मान बढ़ाया गया है।  सरबजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने श्री हरमिन्दर साहिब के लंगर को टैक्स मुक्त करके बहुत बड़ी राहत दी है।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सरबजीत सिंह मक्कड़ को सिरपाओ से सम्मानित किया गया। सभी अलग-अलग गुरुद्वारा सिंह सभाओं ने हरदीप पुरी के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। इस मौके पर गुरबख्श सिंह, अध्यक्ष गुरु नानक मिशन चौक, दविंदर सिंह अमर कोच, गुरबचन सिंह, दलजीत सिंह अध्यक्ष गुरुद्वारा बाजार शेखा, गुरमीत सिंह बिट्टू अध्यक्ष सेंट्रल टाउन गुरुद्वारा, दविंदर सिंह रयात अध्यक्ष गुरुद्वारा गोबिंदगढ़, लकी अजीत नगर, जसबीर सिंह डिफेंस कॉलोनी, भूपिंदर सिंह खालसा आदि भी मौजूद थे।

Hardeep Singh Puri paid obeisance at Gurdwara Dukh Nivaran Sahib ninth Patshahi

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया