` सरबत दा भला साँझा मंच पंजाब ने किया भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन
Latest News


सरबत दा भला साँझा मंच पंजाब ने किया भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन

सरबत दा भला साँझा मंच पंजाब ने किया भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन share via Whatsapp

Sarbat Da Bhala Sanjha Manch Punjab supported the BJP candidate

 

बाबा सुखदीप सिंह खालसा के मंच के सहयोग से हमारी स्थिति हुई और मजबूत : अश्वनी शर्मा


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर: आज सरबत का भला साँझा मंच पंजाब के प्रधान सेवादार बाबा सुखदीप सिंह खालसा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की मौजूदगी में लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी इंदर इकबाल सिंह अटवाल को समर्थन देने का ऐलान किया है। बाबा सुखदीप सिंह खालसा ने कहा कि हमारी संस्था के सभी कार्यकर्ता पूरी लगन से काम कर भाजपा प्रत्याशी अटवाल को जिताने में अपना अहम योगदान देंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि बाबा सुखदीप सिंह खालसा के मंच से भाजपा प्रत्याशी अटवाल को समर्थन देने से जालंधर चुनाव में हमारी स्थिति और मजबूत हुई है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को पुरजोर समर्थन देने के लिए संगठन का धन्यवाद किया। इस मौके पर गुरपाल सिंह संधू, बाबा मंगल सिंह, बाबा परनाम सिंह छीना, धरम सिंह खालसा, चन्नन सिंह खालसा, जसविंदर सिंह खालसा, जसवंत सिंह खालसा, दिलप्रीत सिंह खालसा, बबलजीत सिंह, इकबाल सिंह, तेजवीर सिंह, रणजीत सिंह, मनी सिंह, सुखवंत सिंह, लवप्रीत सिंह, बलजिंदर सिंह, बल्लू खालसा, बंटी संधू व सुखा सिंह मौजूद रहे।

सरबत दा भला साँझा मंच पंजाब ने किया भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया