` वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले चार महीनों के दौरान जी. एस. टी में 16.5 और आबकारी में 20.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज - हरपाल सिंह चीमा
Latest News


वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले चार महीनों के दौरान जी. एस. टी में 16.5 और आबकारी में 20.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज - हरपाल सिंह चीमा

In 4 months of FY 2023-24, Punjab witnesses 16.5% increase in GST and 20.87% in Excise collection: Cheema share via Whatsapp

In 4 months of FY 2023-24, Punjab witnesses 16.5% increase in GST and 20.87% in Excise collection: Cheema


Technical and administrative reforms lead to consistent increase in GST


State registers 36.07 percent increase in GST in July 2023 as compared to July 2022


Mobile app to be released soon under ‘Bill Liao, Inam Pao’ scheme

 

तकनीकी और प्रशासनिक सुधारों स्वरूप जी. एस. टी में लगातर हो रही बढ़ोतरी


जुलाई 2022 के मुकाबले जुलाई 2023 में जी. एस. टी में 36. 07 प्रतिशत बढ़ोतरी


’बिल लाओ, इनाम पाओ’ स्कीम के अंतर्गत जल्द जारी होगी मोबाईल एप


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहाँ बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले चार महीनों के दौरान राज्य ने वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) और आबकारी से प्राप्त राजस्व में क्रमवार 16.5 प्रतिशत और 20.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।

 

यहां जारी प्रैस बयान में यह जानकारी साझा करते हुये वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों के दौरान राज्य को जीएसटी से 5846.31 करोड़ रुपए, आबकारी से 2772.08 करोड़ रुपए, वेट से 2286.32 करोड़ रुपए, सी. एस. टी से 80.84 करोड़ रुपए और पी. एस. डी. टी से 51. 62 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्रित हुआ था। उन्होंने कहा कि बीते वित्तीय वर्ष के दौरान जुलाई महीने के अंत तक इन साधनों से कुल 11037.17 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे।

 

वित्त मंत्री ने कहा कि आबकारी और कराधान विभाग ने अपनी कारगुज़ारी में लगातार सुधार करते हुये इस वित्तीय वर्ष के दौरान जुलाई महीने के अंत तक जीएसटी से 6810.76 करोड़ रुपए, आबकारी से 3033.78 करोड़ रुपए, वेट से 2348. 55 करोड़ रुपए, सीएसटी से 76. 91 करोड़ रुपए और पीऐसडीटी से 52. 71 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि अब तक उपरोक्त साधनों से कुल 12322.71 करोड़ प्राप्त हुए हैं, जो वित्तीय वर्ष 2022- 23 के इसी समय के मुकाबले 11. 65 प्रतिशत अधिक है।

 

टैक्स इंटेलिजेंस यूनिट (टीआईयू) और अन्य तकनीकी और प्रशासनिक सुधारों स्वरूप जीएसटी में लगातर हो रही वृद्धि का जिक्र करते हुये वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि जहां जीएसटी में मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान अब तक कुल 16. 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है, वहीं बीते वर्ष के मुकाबले इस साल जुलाई महीने के दौरान जीएसटी से प्राप्त राजस्व में 36.07 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। उन्होंने कहा कि कर विभाग इमानदार करदाताओं की सुविधा और कर चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए तकनीक के और बेहतर प्रयोग करने की तरफ महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में जल्दी ही ‘बिल लाओ, इनाम पाओ’ स्कीम के अंतर्गत नयी मोबाईल एप भी जारी की जायेगी।

 

वित्त मंत्री ने कहा कि पिछली राज्य सरकार सिर्फ़ जी. एस. टी मुआवज़े पर निर्भर रही और इसकी तरफ से राजस्व को बढ़ाने के लिए ज़रुरी कदम नहीं उठाये गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार की तरफ से राज्य को आर्थिक पक्ष से आत्म-निर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है जिससे राज्य के सुनहरी भविष्य को यकीनी बनाया जा सके।

------

In 4 months of FY 2023-24, Punjab witnesses 16.5% increase in GST and 20.87% in Excise collection: Cheema

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया