` विद्या भारती पंजाब की ओर से विद्या धाम में साहित्य दर्शन पुस्तक मेला शुरु

विद्या भारती पंजाब की ओर से विद्या धाम में साहित्य दर्शन पुस्तक मेला शुरु

Sahitya Darshan Book Fair started at Vidya Dham by Vidya Bharti Punjab share via Whatsapp

Sahitya Darshan Book Fair started at Vidya Dham by Vidya Bharti Punjab


पुस्तक मेले में लगभग 500 तरह की पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया 


चारों वेद, 18 पुराण, 11 उपनिषद, महाभारत ग्रंथ, श्रीमद्भागवत गीता, श्रीरामचरितमानस, श्री वाल्मीकि रामायण, बाल साहित्य, महापुरुषों की जीवनी पर आधारित पुस्तके शामिल है


निखिल शर्मा,जालंधरः  विद्या भारती पंजाब की ओर से   23 अगस्त से 25 अगस्त तक 2023 को प्रांत कार्यालय विद्या धाम में साहित्य दर्शन पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः9 बजे से शाम 3 बजे तक आप खरीददारी कर सकते है। मेले की पूर्व संध्या पर विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय नड्डा, त्तर क्षेत्र के महामंत्री देशराज शर्मा, विद्या भारती पंजाब के संगठन मंत्री  राजेंद्र सर्वहितकारी प्रकाशन समिति के महामंत्री  मनीष शर्मा ने मेला शुरु होने से पहले तैयारियों का जायजा लिया है। 

आयोजित होने वाले  साहित्य दर्शन पुस्तक मेले की जानकारी देते हुए  विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय नड्डा ने बताया कि शुरु होने वाले पुस्तक मेले में लगभग 500 तरह की पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया है। जिसमें अपने चारों वेद, 18 पुराण, 11 उपनिषद, महाभारत ग्रंथ, श्रीमद्भागवत गीता, श्रीरामचरितमानस, श्री वाल्मीकि रामायण, बाल साहित्य, महापुरुषों की जीवनी, बच्चों की कहानियों का संग्रह, व्यक्तित्व विकास का साहित्य और बहुत अच्छी मात्रा में पंजाबी साहित्य भी उपलब्ध रहेगा। आप सभी से अनुरोध है कि इस पुस्तक मेले में पधार कर इस मेले की शोभा बढ़ाएं। 

विद्या भारती पंजाब के संगठन मंत्री  राजेंद्र ने बताया कि मेले में अधिक से अधिक संख्या में आए और साथ में अपने बच्चों को भी लेकर आए और अधिक से अधिक पुस्तके अपने घर लेकर जाएं। इन पुस्तकों के माध्यम से घर का माहौल भी सनातनी होगा और बच्चों को अपनी संस्कृती के बारे में जानकारी हासिल होगी। 

सर्वहितकारी प्रकाशन समिति के महामंत्री  मनीष शर्मा ने कहा कि हर घर में कम से कम रामचरित मानस जरुर होनी चाहिए और उसका अध्यन बी प्रतिदिन होना चाहिए। जहां पर भगवान श्रीराम के नाम का गुनगान होगा उस घर में सुख शांति बनी रहेगी। यही नही बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। इससे हमारे बच्चों का भविष्य उज्वल होगा। विधाधाम भविष्य में बी इस प्रकार का साहित्य दर्शन पुस्तक मेला आयोजन करता रहेगा। 

Sahitya Darshan Book Fair started at Vidya Dham by Vidya Bharti Punjab

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post