` ईएसआई की बोर्ड बैठक में शामिल होकर डॉ चौहान ने चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाये जाने पर की चर्चा
Latest News


ईएसआई की बोर्ड बैठक में शामिल होकर डॉ चौहान ने चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाये जाने पर की चर्चा

Attending the board meeting of ESI, Dr. Chauhan discussed on increasing medical facilities share via Whatsapp


Attending the board meeting of ESI, Dr. Chauhan discussed on increasing medical facilities


इंडिया न्यूज सेंटर,नोएडाः कर्मचारी राज्य बीमा निगम(ईएसआईसी) की बोर्ड बैठक में प्रकाश अस्पताल समूह के प्रबंध निर्देशक एवं प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर वीएस चौहान शामिल हुए। उन्होंने ईएसआईसी के अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ईएसआई से करोड़ों कर्मचारी जुड़े हैं, जिनको अधिक से अधिक चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध  है। सरकार ने बीते कुछ वर्षों में अपार सुविधा बढ़ाई हैं, वहीं अन्य सुविधाएं भी बढ़ाने पर श्रम एवं रोजगार मंत्री भारत सरकार  मानीनये श्री भूपेंद्र यादव से बोर्ड बैठक में चर्चा हुई है।

मालूम हो कि बीते दिनों नोएडा के जाने माने चिकित्सक डॉ चौहान को भारत सरकार ने ईएसआई बोर्ड में शामिल किया था। जिसके बाद दिल्ली हैड ऑफिस में 191वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। 

 

जिसमें डॉ चौहान ने पहली बार भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मानीनये भूपेंदर यादव जी ने की। बैठक में ईएसआई के बढ़ते हुए लाभार्थियों के उत्तम इलाज हेतु नए-नए अस्पताल एवं डिस्पेंसरी खोलने, बिस्तरों की संख्या बढ़ाने , उत्तम इलाज़ की सुविधाएं बढ़ाने हेतु विभिन्न मुद्दों एवं सुझावों पर विचार विमर्श किया गया। 

 

डॉ चौहान ने हर्ष पूर्वक बताया कि पूर्व दो वर्षो में ईएसआई की स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई हैं। साथ ही और अधिक स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने पर सरकार जोर दे रही है। पूर्व दो वर्षो में बिस्तरों की संख्या 21000 से लगभग 38000 तक पहुँच गयी है। 

 

इसके अतिरिक्त अधिक से अधिक श्रम कर्मिंयों एवं उनके परिवारों को इस योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। डॉ चौहान ने कहा कि वह भारत सरकार द्वारा ईएसआई का सदस्य नामित किए जाने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस अवसर पर वह श्रमिकों और उनके परिवार के उत्तम स्वास्थ्य एवं कल्याण हेतु अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।

Attending the board meeting of ESI, Dr. Chauhan discussed on increasing medical facilities

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया