` फिरोजपुर मंडल में किसानों द्वारा रेल रोको आंदोलन, यात्री परेशान
Latest News


फिरोजपुर मंडल में किसानों द्वारा रेल रोको आंदोलन, यात्री परेशान

Rail roko movement by farmers in Firozpur division, passengers upset share via Whatsapp

Rail roko movement by farmers in Firozpur division, passengers upset

 

13 स्थानों पर रेल रोको आंदोलन चल रहा 

 

रद्द ट्रेनों की संख्या- 227


शार्ट टर्मिनेट ट्रेनों की संख्या- 73

 

शार्ट ओरिजिनेट ट्रेनों की संख्या-31

 

परिवर्तित मार्ग से संचालित ट्रेनों की संख्या-50


इंडिया न्यूज सेंटर,फिरोजपुरः मंडल रेल प्रबंधक  संजय साहू ने बताया कि पंजाब राज्य के कुछ किसान संगठनों द्वारा 28-30 सितम्बर, 2023 के बीच ट्रेन रोकने का ऐलान किया गया है। वर्तमान में फिरोजपुर मंडल में स्थित 13 स्थानों पर रेल रोको आंदोलन चल रहा है, जो इस प्रकार है- मानांवाला-जंडियाला स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट C-5, जालंधर कैंट यार्ड, फिरोजपुर कैंट यार्ड, गोलेहवाला यार्ड, फाजिल्का यार्ड, मल्लांवाला खास यार्ड, तलवंडी यार्ड में लेवल क्रॉसिंग S-62, मोगा यार्ड, अजीतवाल यार्ड में लेवल क्रॉसिंग S-42, गुरदासपुर यार्ड, होशियारपुर यार्ड, तरनतारन यार्ड और मजीठा यार्ड। 

 

रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने निर्णय लिया कि प्रभावित यात्री गाड़ियों का पूर्णतया रद्दीकरण, आंशिक रद्दीकरण एवं कुछ ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करके यथा संभव संचालित किया जाए। मालगाड़ियों का संचालन स्थिति के अनुसार किया जा रहा है। अभी तक रद्द, आंशिक रूप से रद्द एवं परिवर्तित 

 

मार्ग से संचालित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है :-

रद्द ट्रेनों की संख्या- 227

शार्ट टर्मिनेट ट्रेनों की संख्या- 73

शार्ट ओरिजिनेट ट्रेनों की संख्या-31

परिवर्तित मार्ग से संचालित ट्रेनों की संख्या-50

 

रेल रोको आंदोलन से प्रभावित कुल यात्री रेलगाड़ियाँ की संख्या 381 तथा माल गाड़ियाँ की संख्या 17 हैं। यात्रियों को असुविधा का सामना ना करना पड़े, इसके लिए स्टेशनों पर हेल्पडेस्क लगाए गए हैं। टिकट रद्दीकरण के कारण रिफंड लेने के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटरों की व्यवस्था की गई हैं। यात्रियों को खान-पान की सुविधा मिल सकें, इसके लिए स्टेशनों पर खान-पान की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है| रेलवे स्टेशनों पर लगे पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम द्वारा अनाउंस करके यात्रियों को ट्रेनों की अधतन जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। आवश्यकता के अनुरूप रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य यातायात की भी व्यवस्था है।

Rail roko movement by farmers in Firozpur division, passengers upset

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया