` इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां द्वारा दूसरा वार्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह आयोजित

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां द्वारा दूसरा वार्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह आयोजित

INNOCENT HEARTS GROUP OF INSTITUTIONS, LOHARAN, CONDUCTED ANNUAL EXCELLENCE AWARDS CEREMONY share via Whatsapp

INNOCENT HEARTS GROUP OF INSTITUTIONS, LOHARAN, CONDUCTED ANNUAL EXCELLENCE AWARDS CEREMONY


निखिल शर्मा,जालंधरःइनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने दसवीं कक्षा के टॉपर्स, उनके मेंटर्स और जालंधर के विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपलों की शैक्षणिक उपलब्धि को सम्मानित करने के लिए दूसरा वार्षिक शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग सौ स्कूलों ने हिस्सा लिया है। मुख्यातिथि, डॉ. रोहन बौरी, फेको रिफ्रैक्टिव सर्जन और मेडिकल रेटिना विशेषज्ञ (डिप्टी डायरेक्टर मेडिकल सर्विसेज इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप) ने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। 

डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर) ने भी योग्य उम्मीदवारों को पुरस्कार प्रदान किए। श्रीमती आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर फाइनेंस हेल्थ एंड कॉलेजिस) ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।  

राहुल जैन डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स एंड कॉलेजिस), डॉ. धीरज बनाती डिप्टी डायरेक्टर प्लानिंग एंड  एक्सपेन्शनस तथा  डॉ गगनदीप कौर धंजू (ऑफशिएटिंग इंचार्ज)  भी अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में जीवंतता लाने के लिए कॉलेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अंत में, मुख्यातिथि डॉ. रोहन बौरी ने दर्शकों को संबोधित किया और शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए स्कूलों की टीम के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों के लिए दोपहर के भोजन के साथ हुआ।

INNOCENT HEARTS GROUP OF INSTITUTIONS, LOHARAN, CONDUCTED ANNUAL EXCELLENCE AWARDS CEREMONY

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post