` श्री मंहत सामाजिक समरस्ता महासंघ द्वारा संस्कार केंद्र के बच्चों को पाठय सामाग्री वितररित की

श्री मंहत सामाजिक समरस्ता महासंघ द्वारा संस्कार केंद्र के बच्चों को पाठय सामाग्री वितररित की

Shri Manhat Samajik Samarasta Mahasangh distributed study material to Sanskar Kendra children share via Whatsapp

Shri Manhat Samajik Samarasta Mahasangh distributed study material to Sanskar Kendra children


विधाभारती द्वारा संचालित संस्कार केंद्र के माध्यम से सराहनीय कार्य कर रहे हैः मंहत वैशाली


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः आज गुरुनानक पुरा चुगुटी में चल रहे संस्कार केंद्र के बच्चों को श्री मंहत सामाजिक समरस्ता महासंघ द्वारा पाठय सामाग्री वितरित की गई। मंहत वैशाली ने बताया कि विधा-भारती समाज के उन बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही है,जो बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते है। शहर की उन बस्तियों में संस्कार केंद्र खोलकर उन बच्चों को शिक्षा दी जा रही है,जो बच्चे शिक्षा से दूर रहकर गलत संगत में पड़ सकते थे,इन बच्चों को शिक्षा देकर उनके भविष्य बनाने में विधा-भारती का यह कदम सराहनीय है। यह बच्चे आगे जाकर देश का भविष्य बनेगें। इस संस्कार केंद्र की सबसे अहैम बात यह है कि इसी समाज से अमन कुमार यहां पर बच्चों को शिक्षा दे रहे है। 

महंत वैशाली ने बताया कि उनकी गुरु छतरी बाबा की प्रेरणा से हमने यह संस्था शुरु की है। आने वाले समय में समाज में सामाजिक, धामिक व हैल्थ,शिक्षा को लेकर कार्य करेगी। इस अवसर पर माता राजश्री, डाक्टर विनीत शर्मा, रजनीश शर्मा,रमेश बाबा,सतीश कुमार आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे। 

Shri Manhat Samajik Samarasta Mahasangh distributed study material to Sanskar Kendra children

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post