` इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में टेलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में टेलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन

Innocent Hearts School organized Talent Hunt Competition share via Whatsapp

Innocent Hearts School organized Talent Hunt Competition

 

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर और कपूरथला रोड के विद्यार्थियों ने टेलेंट हंट प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, वाद्ययंत्र, कविता जैसी विभिन्न कैटेगिरीज़ में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए  दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स श्रीमती शर्मिला नाकरा ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की और उन्हें गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं:

 ग्रीन मॉडल टाउन

सोलो डांस कैटेगिरी में

ग्रेड XI

 सरगुन ने पहला, रक्षिका ने दूसरा व प्रेरणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

 इंस्ट्रूमेंट में

 

अनुज - प्रथम

 

 युगल नृत्य श्रेणी में

 

 प्रथम - नार व नाज़,

द्वितीय - निशिमा और पलक, तृतीय - हितैषी व पारवी

 

 सिंगिंग कैटेगिरी में

 

 आर्यन -प्रथम,

 

 सृष्टि - द्वितीय

 

आर्यन तथा अनुज - तृतीय

 

स्टैंड अप कॉमेडी में

 

जयन तलवार - प्रथम

 

 कविता वाचन में

 

आस्था - प्रथम

 

सृष्टि -  द्वितीय

 

 मुदिता - तृतीय

 

 लोहारां :

सोलो डांस कैटेगिरी में

 

 कनिका ठाकुर - प्रथम

 

 त्रिपत - दूसरा

 

 ग्रुप डांस कैटेगिरी

 

कनिका एवं ग्रुप को विजेता घोषित किया गया।

 

सिंगिंग कैटेगिरी में

 

दक्ष गुलाटी - प्रथम

 

 नूरपुर :

 

डांस में

 

नव्या शर्मा - प्रथम

 

जीविका, लिया व दिवांशु - द्वितीय

 

मिमिक्री में दिव्या व डांस में काव्या ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान  प्राप्त किया है। अनुरीत को भाषण तथा अमायरा वर्मा को डांस में सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 

कपूरथला रोड

 

डांस कैटेगिरी में

 

दिलशा - प्रथम 

 

मौलिक कक्कड़ - द्वितीय

 

साक्षी - तृतीय व सांत्वना - रूही

 

सिंगिंग कैटेगिरी में

 

अगम सिंघी

 

आर्ट कैटेगिरी

 

 कार्तिक - द्वितीय

 

अयान कपूर - तृतीय

 

कंसोलेशन

 

गुरलीन तथा

 

अभिजोत

Innocent Hearts School organized Talent Hunt Competition

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post