` इनोसेंट हार्ट्स में फादर्स डे के उपलक्ष में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन गतिविधियों में लिया भाग

इनोसेंट हार्ट्स में फादर्स डे के उपलक्ष में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन गतिविधियों में लिया भाग

Students of Innocent Hearts participated in online activities on the occasion of Father's Day share via Whatsapp

Students of Innocent Hearts participated in online activities on the occasion of Father's Day 


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः अपने पिता के निस्वार्थ प्रेम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इनोसेंट हार्ट्स के पांचों स्कूलों( ग्रीन मॉडल टाउन लोहार नूरपुर रोड कैंट जंडियाला रोड एवं कपूरथला रोड) के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन करवाई गई विभिन्न रोचक गतिविधियों में भाग लिया। प्री प्राइमरी स्कूल  के नन्हे विद्यार्थियों ने फादर्स डे को और भी विशेष बनाने के लिए अपने पिता के साथ नृत्य करते हुए एक वीडियो क्लिप तैयार की तथा उसे इनोसेंट हार्ट के पेज पर सांझा किया। पहले तथा दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने पिता के साथ बिताए गए पलों को संजोने के लिए खींची गई तस्वीरों में से अपनी मनपसंद तस्वीर को स्कूल के साथ फेसबुक पर सांझा किया। इसके साथ-साथ तीसरी चौथी व पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों को अपने पिता का आभार व्यक्त करते हुए एक क्लिप भेजने को कहा गया जिसमें उन्होंने अपने पिता के साथ भावनात्मक संबंध दर्शाते हुए कोई कविता गाना तथा नृत्य प्रस्तुत करने को कहा गया। बच्चों ने अत्यंत उत्साह के साथ इन विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियों में भाग लिया एवं पिता के निस्वार्थ प्रेम के प्रति अपने-अपने तरीके से आभार व्यक्त किया।

Students of Innocent Hearts participated in online activities on the occasion of Father's Day

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post