` भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी
Latest News


भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी

EXHIBITION ON MODERN WEAPONS FOR CADETS AND STUDENTS BY THE INDIAN ARMY share via Whatsapp

EXHIBITION ON MODERN WEAPONS FOR CADETS AND STUDENTS BY THE INDIAN ARMY


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः भारतीय सेना द्वारा 600 एनसीसी कैडेटों और विद्यार्थियों के लिये इन्फैन्ट्री के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेकनोलॉजी मे लगायी गई। केडेटों का मनोबल बढ़ाने के लिये मेजर जनरल अतुल भदोरिया, विशिष्ट सेवा मेडल, वज्र कोर, ब्रिगेड़ियर अजय तिवारी, सेना मेडल, ग्रुप कमान्डर, एनसीसी जालन्धर, ग्रुप के अन्य कमान अधिकारी और इन्फैन्ट्री ऑफिसर भी शामिल रहे। 

जनरल अतुल भदोरिया ने केडेटों से बातचीत भी की और उनके विचार भी जाने तथा भारतीय सशस्त्र बल में सम्मिलित होकर राष्ट्र की सेवा करने का प्रोत्साहन केडेटों को दिया। 

भव्य कार्यक्रम की शुरुआत केडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा जनरल अतुल भदोरिया को सलामी देकर की।  इन्फैन्ट्री बटालियन द्वारा आधुनिक हथियारो का अवलोकन किया गया और केडेटों से बातचीत की गई। राष्ट्र का भविष्य एनसीसी केडेट और विद्यार्थी बहुत ही कौतुहल से भरे और हथियार प्रदर्शनी के लिए बहुत प्रसन्न थे। 

 

जनरल भदौरिया और अन्य अफसरों ने यादगार दिन के लिये एनसीसी केडेटों के साथ फोटो खिंचवाई। जनरल भदोरिया ने केडेटों को सम्बोधित करते हुये कहा राष्ट्र के भविष्य के लिये भारतीय सेना कुछ भी करने के लिये हमेशा तैयार है। 

बिग्रेडियर अजय तिवारी, एनसीसी ग्रुप कमांडर जालंधर, केडेटों द्वारा सयुँक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर पर तैयार ब्रीफिंग को सुना। केडेटों ने  एनसीसी कैम्प के लेआउट, ट्रेनिंग, खानपान, सुविधाओं और सुरक्षा पर ब्रीफिंग दी।  

कर्नल विनोद जोशी, कैम्प कमांडेंट ने गणतन्त्र दिवस दिल्ली की प्रतियोगिताओं की तैयारियों पर ग्रुप कमांडर को विस्तृत जानकारी दी जो 02 नवम्बर से विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिये एनसीसी एकेडमी रोपड जा रहे हैं। 

ग्रुप कमांडर ने गणतन्त्र दिवस दिल्ली प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे केडेटों से बातचीत की और बेहतरीन प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित किया। बिग्रेडियर तिवारी ने एनसीसी कैम्प में मदद करने और सभी प्रशासनिक सुविधायें देने के लिये डा. सुधीर शर्मा प्रिंसिपल, डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेकनोलॉजी का आभार व्यक्त किया। भव्य कार्यक्रम का समापन 600 केडेटों के साथ चाय और वार्तालाप के साथ हुआ।

EXHIBITION ON MODERN WEAPONS FOR CADETS AND STUDENTS BY THE INDIAN ARMY

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया