` योगी के मंत्री पर हमला: भीड़ ने मनोहर लाल के काफिले पर कियाअटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटाः पिस्टल भी लूटी
Latest News


योगी के मंत्री पर हमला: भीड़ ने मनोहर लाल के काफिले पर कियाअटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटाः पिस्टल भी लूटी

Attack on Yogi's minister Crowd attacked Manohar Lal's convoy, beat up security personnel and staff Pistol also looted share via Whatsapp

Attack on Yogi's minister: Crowd attacked Manohar Lal's convoy, beat up security personnel and staff: Pistol also looted

 

यूपी न्यूज डेस्कः उत्तरप्रदेश  के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ (मन्नू कोरी) के काफिले पर ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में भीड़ ने हमला बोल दिया। शुक्रवार शाम को मंत्री के सुरक्षाकर्मी समेत स्टाफ को गाड़ी से नीचे घसीटकर लात-घूंसों से पीटा। 

 

सुरक्षाकर्मी को पीटने के साथ ही भीड़ में शामिल लोग उसकी सर्विस पिस्टल लूट ले गए। मंत्री के काफिले पर हमले की खबर मिलने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आला पुलिस अफसर भी पहुंच गए। पुलिस ने देर शाम नाकेबंदी करके दो आरोपियों को गिरफ्तार करके पिस्टल बरामद कर ली। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्वालियर के रास्ते लौट रहे थे। 

जनसंपर्क अधिकारी सोनू चौबे के मुताबिक, मंत्री का काफिला ग्वालियर-डबरा हाईवे से होते हुए जैसे ही बघेल ढाबा के पास पहुंचा जाम लगा होने से चालक ने उल्टे हाथ से गाड़ी निकालने की कोशिश की।

इस दौरान एक बाइक सवार से गाड़ी निकालने को लेकर बहस होने लगी। काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मी सर्वेश कुमार ने बाइक सवार को थप्पड़ जड़ दिए। बाइक सवार धमकाता हुआ चला गया। कुछ दूर पहुंचने पर युवक अपने साथ 10-15 लोग को बुलाकर मंत्री की कार को घेर लिया। 

 

 सुरक्षाकर्मी सर्वेश कुमार, अर्दली राकेश कुमार, पीआरओ सोनू को नीचे उतारकर जमकर पीटा। मंत्री के सामने ही लात-घूंसों से पीटने लगे। आरोपी सर्वेश कुमार की नाइन एमएम पिस्टल एवं दस राउंड कारतूस भी लूट ले गए। 

 

 मंत्री के काफिले पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। मौके पर आला अफसर पहुंच गए। बिलौआ थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

Attack on Yogi's minister Crowd attacked Manohar Lal's convoy, beat up security personnel and staff Pistol also looted

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया