` वंदे भारत ट्रेन में गए थे बेेटे को छोड़ने, ट्रेन चल दी तो पहुंच गए दिल्ली
Latest News


वंदे भारत ट्रेन में गए थे बेेटे को छोड़ने, ट्रेन चल दी तो पहुंच गए दिल्ली

Went to drop his son in Vande Bharat train, reached Delhi when the train started share via Whatsapp

Went to drop his son in Vande Bharat train, reached Delhi when the train started


सावधानः वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्री ही चढें,ट्रेन का ऑटोमेटिक दरवाजा बंद हो गया तो अगले स्टॉपेज पर ही खुलेगा


रेलवे ने फिर जारी की एडवाइजरी


रेलवे न्यूज डेस्कः वंदे भारत एक्सप्रेस से जा रहे किसी यात्री को अगर आप स्टेशन छोड़ने जा रहे हैं तो ट्रेन में चढ़ने से बचें। क्योंकि, वंदे भारत ट्रेन का ऑटोमेटिक दरवाजा बंद हो गया तो अगले स्टॉपेज पर ही उतरने का मौका मिलेगा। शुक्रवार को ऐसा ही वाकया कानपुर के एक व्यक्ति के साथ हुआ। जो अपने पुत्र को ट्रेन में बैठाने के लिए सी-6 चेयर में चढ़ गए। इस दौरान ट्रेन चल दी तो वह कानपुर से सीधे नई दिल्ली पहुंच गए। इतना ही नहीं उन्हें 2870 रुपये का जुर्माना भी देना पड़ा।

 

बताया जा रहा है कि कानपुर के राम विलास यादव अपने पुत्र को 22415 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठाने के लिए चेयर कार श्रेणी के सी-6 कोच में चढ़ गए। इस बीच ट्रेन के अंदर एनाउंसमेंट भी हुआ की दरवाजे बंद होने वाले हैं।

 

जब तक राम विलास बाहर निकलते तब तक ट्रेन का दरवाजा बंद हो गया। इसके बाद वह अंदर ही अंदर लोको पॉयलट के केबिन तक पहुंच गए। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने ट्रेन रुकवाने का प्रयास किया। इस दौरान चेकिंग स्टाफ ने उनपर 2870 रुपये हर्जाना भी लगाया।

इस वाकये के बाद एनसीआर प्रशासन ने शुक्रवार को एक बार फिर से एडवाइजरी जारी की। रेलवे की ओर से कहा गया है कि वंदे भारत ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा के मद्देनजर स्वचालित दरवाजे लगाए गए हैं। एक बार ट्रेन अगर चल गई तो अगले ठहराव वाले स्टेशन पर ही दरवाजे खुलते हैं। इसलिए वंदे भारत में सिर्फ यात्री ही चढ़ें।

Went to drop his son in Vande Bharat train, reached Delhi when the train started

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया