` द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आखिर क्यों भावुक हो गए सिद्धू, पत्नी ने छिपाई थी कौन सी बात
Latest News


द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आखिर क्यों भावुक हो गए सिद्धू, पत्नी ने छिपाई थी कौन सी बात

Why did Siddhu get emotional on 'The Great Indian Kapil Show', what did his wife hide share via Whatsapp

Why did Siddhu get emotional on 'The Great Indian Kapil Show', what did his wife hide


मनोरंजन डेस्कः ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के एपिसोड में नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने शिरकत की है। उनके साथ सेलिब्रिटी कपल हरभजन सिंह और गीता बसरा भी शामिल हुए थे। हंसी-मजाक से भरे इस  एपिसोड में एक पल ऐसा आया जब नवजोत सिंह सिद्धू भावुक हो गए। आखिर नवजोत सिंह सिद्धू भावुक क्यों हो गए ?

 

पत्नी ने छिपाई थी कैंसर की बात

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के एक एपिसोड में नवजोत सिंह सिद्धू भावुक हो गए। उन्होंने अपने जीवन के एक बेहद निजी समय के बारे में बातचीत की। उन्होंने साझा किया जब उनकी पत्नी को कैंसर का पता चला था, तब वह जेल में थे। सिद्धू ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने उनसे अपनी बीमारी के बारे में छिपाया था क्योंकि वह सलाखों के पीछे थे।


कीमोथेरेपी के दौरान सिद्धू की पत्नी ने सहा असहनीय दर्द

इस चुनौतीपूर्ण दौर के बारे में बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “देखिए, मैं उनके बिना नहीं रह सकता। मुझे ऐसा लगने लगा कि इनको कुछ हो गया तो मैं कैसे जिऊंगा। यह बहुत मुश्किल दौर था, लेकिन वह मजबूत थीं, बेहद मजबूत। पूरा परिवार उसके साथ खड़ा था। मैंने देवी मां से एक ही बात मांगी कि तुम मेरी जान ले लो पर इनको बचा लो। हमारे बच्चे और मैं उनके बिना नहीं रह सकते। मैं बहुत टूट गया था। वह बहुत बहादुर थीं। कीमोथेरेपी के दौरान, उन्होंने अपना दर्द साझा नहीं किया। 

 

कमरे के बाहर जाकर रोते थे सिद्धू

नवजोत कौर ने जल्दी से कहा, “लेकिन जब मरीज खुद मुस्कुरा रहा हो, तो दूसरे क्या कर सकते हैं? उनको मैंने कभी उदास ही नहीं होने दिया, क्योंकि मैं हमेशा मुस्कुराती रहूंगी।” हालांकि, नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "तुझे क्या पता, तू तो परेशान हो रही थी, हम कमरे के बाहर जाकर रोते थे।" दंपति ने यह भी बताया कि कैंसर के इलाज के बाद उनकी जीवनशैली में कितना बदलाव आया है। 

Why did Siddhu get emotional on 'The Great Indian Kapil Show', what did his wife hide

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया