Constitution Day Celebrated at Innocent Hearts: Oath to Uphold the Dignity of the Nation
इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर रोड, व कपूरथला रोड) में छात्रों को देश के संविधान के बारे में जागरूक करने हेतु संविधान-दिवस बड़े उत्साहपूर्वक मनाया गया।
पंजाब स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के निर्देशानुसार कक्षा सातवीं से नौवीं तक के बच्चों को संविधान की प्रस्तावना की जानकारी दी गई तथा भारत की संपूर्ण प्रभुता, धर्म-निरपेक्षता, लोकतंत्र गणराज्य की गरिमा को बनाए रखने के लिए कहा गया। कक्षा सातवीं व आठवीं के विद्यार्थियों को देश के संविधान की निष्ठा से पालन करने की शपथ दिलाई गई कि वे देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय ऑडिटोरियम में मॉक संसद का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने कृषि-कानून बिल, नई शिक्षा नीति 2020 पर अपने विचार व्यक्त किए। इसमें विद्यार्थी भिन्न-भिन्न पार्टियों के सांसद बनकर आए तथा उन्होंने पक्ष तथा विपक्ष के सांसदों की भूमिका अदा करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सामाजिक विज्ञान की विभागाध्यक्षा ने बच्चों को संविधान के अनुच्छेदों की जानकारी दी तथा उन्हें संविधान के तथ्यों से भलीभाँति परिचित करवाया। उन्होंने वहाँ उपस्थित सभी विद्यार्थियों से भी कृषि-कानून संबंधित बिल, नई शिक्षा नीति पर आधारित प्रश्न पूछे और विद्यार्थियों को संविधान की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया।