` नशा मुक्त पंजाब साइकिल रैली जालंधर पहुंची

नशा मुक्त पंजाब साइकिल रैली जालंधर पहुंची

DRUG-FREE PUNJAB CYCLE RALLY REACHED JALANDHAR share via Whatsapp


DRUG-FREE PUNJAB CYCLE RALLY REACHED JALANDHAR


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः राष्ट्रीय कैडेट्स कोर, रोपड़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल टी वाई एस बेदी के निर्देश अनुसार नशा मुक्ति पंजाब साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।  पंजाब यात्रा की इसी कड़ी में 15 कैडेट्स के साथ चीफ़ ऑफिसर रंजीत सिंह और गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर मुस्कान आज 2 पंजाब एन सी सी ग्रुप हेडक्वार्टर पहुंचे। 

कमाडिंग ऑफिसर कर्नल विनोद जोशी ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कैडेट्स को बाकी नौजवानों का प्रेरणास्रोत बताते हुए, कर्नल जोशी ने उनकी पंजाब यात्रा के अनुभव के बारे में जाना। उनकी हौंसला अफ़जाही करते हुए उनको कहा के यह बहुत खुशी की बात है के एन सी सी के कैडेट्स भी पंजाब सरकार की नशा मुक्ति अभियान का हिस्सा बने है। उनका द्वारा दिया गया संदेश पूरे पंजाब में जाएगा और यह इतिहास का एक हिस्सा बनेगा। 

 

 इस नशा मुक्त पंजाब साइकिल रैली के बारे में बताते हुए चीफ़ ऑफिसर रंजीत सिंह ने बताया कि कैडेट्स को 25 नवम्बर को ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर राहुल कुमार गुप्ता ने एन सी सी अकादमी रोपड़ से रवाना किया था। इस रैली का मुख्य उद्देश्य नौजवानों को नशों से दूर रहने, वातावरण को साफ़ रखने और साहसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर मुस्कान ने बताया के 7 गर्ल्स कैडेट्स भी रैली का हिस्सा है। रोपड़ से शुरू हुई यह साइकिल रैली पटियाला, संगरूर, लुधियाना से होते हुए आज जालंधर पहुंची है। यहां दो दिन रुक के यह शहीद भगत सिंह नगर जाएगी। भारतीय सेना के 5 जवान भी उनके साथ इस रैली में चल रहे है। यह बताए हुए सूबेदार आर डी सिंह और हवलदार जसविंदर सिंह ने कहा के सेना द्वारा कैडेट्स की सुरक्षा का, रुकने और खाने का पूरा प्रबंध किया गया है। इसके बाद सारे कैडेट्स और सहायक स्टाफ लायलपुर खालसा कॉलेज पहुंचा, यहां प्रिंसिपल डॉ. जसपाल सिंह ने उनका स्वागत किया। कैडेट्स के रहने का प्रबंध कॉलेज में किया गया है।

DRUG-FREE PUNJAB CYCLE RALLY REACHED JALANDHAR

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post