` इनोसेंट हार्ट्स के 'प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 2 दिसंबर : ऑनलाइन ही भर सकेंगे फॉर्म

इनोसेंट हार्ट्स के 'प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 2 दिसंबर : ऑनलाइन ही भर सकेंगे फॉर्म

Registration Date for 'Pre-Primary Classes' at Innocent Hearts is December 2 Forms to be Filled Online Only share via Whatsapp

Registration Date for 'Pre-Primary Classes' at Innocent Hearts is December 2 Forms to be Filled Online Only

 


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः इनोसेंट हार्ट्स की 'प्री-प्राइमरी कक्षाओं (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड तथा अर्ली लर्निंग एंड चाइल्ड केयर सेंटर (सेंट्रल टाऊन)) में रजिस्ट्रेशन की तिथि 02 दिसंबर है। प्रत्येक स्कूल में प्री-प्राइमरी की कक्षाओं के लिए सीटों की उपलब्धता को देखते हुए ही फ़ॉर्म दिए जाएँगे। इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन व कपूरथला रोड में प्री-नर्सरी तथा नर्सरी की कक्षाओं के लिए तथा लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर रोड  में प्री -नर्सरी से यू.के.जी तक की कक्षाओं के लिए फ़ॉर्म दिए जाएँगे।अर्ली लर्निंग एंड चाइल्ड  केयर सेंटर (सेंट्रल टाऊन) में प्री- स्कूल से के.जी.2 तक कक्षाओं के लिए फार्म उपलब्ध होंगे। सभी ब्रांचों ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड व अर्ली लर्निंग एंड चाइल्ड  केयर सेंटर (सेंट्रल टाऊन) में फ़ॉर्म की रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन है। इनोसेंट हार्ट्स के प्रत्येक स्कूल में अभिभावकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क उपलब्ध रहेगा। इनोसेंट हार्ट्स फैमिली का सदस्य बनने के लिए निश्चित तिथि पर रजिस्ट्रेशन करवाएँ।

Registration Date for 'Pre-Primary Classes' at Innocent Hearts is December 2 Forms to be Filled Online Only

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post