` रेलवे में 42 साल की सेवा देने के बाद भी रेलवे,केंद्रीय व राज्य सरकार कर्मचारियों की सेवा करेगेंः रमेश भल्ला
Latest News


रेलवे में 42 साल की सेवा देने के बाद भी रेलवे,केंद्रीय व राज्य सरकार कर्मचारियों की सेवा करेगेंः रमेश भल्ला

Even after serving for 42 years in the railways, will serve the railway, central and state government employees: Ramesh Bhalla share via Whatsapp

Even after serving for 42 years in the railways, will serve the railway, central and state government employees: Ramesh Bhalla


भल्ला ने रेलवे की ट्रेड यूनियनों व कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः रेलवे से सेवानिवृत्त ट्रेड यूनियन नेता एवं जालंधर शहर की डीजल इलेक्टोमोटिव यूनिट (डीईएमयू) से मुख्य कार्यालय अधीक्षक रमेश भल्ला ने अपने पद से सेवानिवृत्त होने के बाद भी अपने रेलवे साथियों की सेवा करने का मन बना लिया है। रमेश भल्ला अब रेलवे,केंद्रीय व राज्य सरकार से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं को हल कराएगें। रमेश भल्ला ने रेलवे विभाग में 42 साल अपनी सेवा दी,जिसमें उन्होने रेलवे की मुख्य यूनियनों के डेलीगेट से लेकर फेडरेशन की कार्यकारिणी सदस्य में कार्य किया है। यूनियन में रहते कर्मचारियों की मांगो को मनवाने में बहुत बड़ी भुमिका निभाई। कर्मचारियों की मांगो को लेकर मंडल व जोनल स्तर पर अधिकारियों के समक्ष प्रमुख्ता से प्राथमिकता के आधार पर हल कराया। 

यही नही कर्मचारियों की सबसे बड़ी समस्या रेलवे कर्मचारियों को आपातकाल स्थिति में प्राईवेट अस्पताल में  रैफर का मुद्दा रेल मंत्री के समक्ष प्रमुख्ता से उठाया था। पहली बार किसी ट्रेड यूनियन नेता ने कर्मचारियों की इस समस्या को उठाकर हल कराया। अब रमेश भल्ला ने अपनी दूसरी पारी खेलने का मन बना लिया है, भल्ला अब समाज सेवा के अलावा रेलवे व केंद्रीय कर्मचारियों के साथ साथ राज्य सरकार से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए कार्य करेगें। कोई भी कर्मचारी अपनी समस्या को लेकर रमेश भल्ला से उनके स्थान पर मिल सकता है।

Even after serving for 42 years in the railways, will serve the railway, central and state government employees: Ramesh Bhalla

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया