` टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया

टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया

Ticket checking staff fulfilled their social duty by returning the handbag of a passenger left behind in Shatabdi Express share via Whatsapp

Ticket checking staff fulfilled their social duty by returning the handbag of a passenger left behind in Shatabdi Express


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः शनिवार सुबह अमृसर से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 12014 (अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रैस) में टिकट चैकिंग के दौरान ट्रेन सुपरिटेन्डेंट रंजीत कुमार (मुख्यालय अमृतसर) को कोच संख्या C-2 की सीट नंबर 5 पर एक हैंडबैग मिला। 

ट्रेन सुपरिटेन्डेंट ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए हैण्ड हेल्ड टर्मिनल मशीन की सहायता से उस सीट पर यात्रा किए हुए रेलयात्री का मोबाईल नंबर ढूंढ कर उनसे संपर्क किया। उस सीट पर एक महिला रेलयात्री ने सफ़र किया था, उन्होंने बताया कि उनका हैंडबैग  ट्रेन में ही नई दिल्ली स्टेशन पर उतरने के दौरान जल्दबाजी में छूट गया जिसमें जिसमें कीमती व महत्वपूर्ण समान थे। 

ट्रेन सुपरिटेन्डेंट  रंजीत कुमार ने महिला रेलयात्री को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हैंडबैग को सत्यापित कराकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। 

रेलयात्री ने टिकट चेकिंग स्टाफ की सराहना करते हुए भारतीय रेल का आभार व्यक्त की। इस घटना के बाद, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने  रंजीत कुमार को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।

Ticket checking staff fulfilled their social duty by returning the handbag of a passenger left behind in Shatabdi Express

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post