` इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी के बच्चों ने बड़े उत्साह से मनाया क्रिसमस डे

इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी के बच्चों ने बड़े उत्साह से मनाया क्रिसमस डे

Students of Pre-Primary wing of Innocent Hearts Celebrated Christmas with Great Enthusiasm share via Whatsapp

Students of Pre-Primary wing of Innocent Hearts Celebrated Christmas with Great Enthusiasm


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) के प्री-प्राइमरी में 'क्रिसमस डे' बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर नन्हें बच्चों के लिए 'सांता क्रूज़ पार्टी' का आयोजन किया गया।  सांता क्लॉज की वेशभूषा में सजे बच्चे बहुत मनमोहक लग रहे थे। इस अवसर पर बच्चों की मेंटर्स ने भी सांता क्लॉज की वेशभूषा धारण कर बच्चों को टॉफियाँ बाँटी। 

तत्पश्चात सबने मिलकर गीतों की धुन पर नृत्य किया। नन्हें बच्चों ने प्रभु यीशु के जीवन से संबंधित एक सुंदर नाटिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण को रंग-बिरंगे गुब्बारों, घंटियों, स्नोमैन व क्रिसमस ट्री से सजाया गया। कक्षाओं मेंटर्स ने बच्चों को प्रभु यीशु के जीवन से संबंधित कई रोचक प्रसंगों की जानकारी  दी। 

उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने जीवन पर्यंत मानवता की राह पर चलने की शिक्षा दी और मानवता की रक्षा के लिए ही उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने प्रभु यीशु के जीवन, उनके त्याग व आदर्शों  पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें प्रभु यीशु की दी हुई शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए और सभी धर्मों को एक समान सम्मान देना चाहिए।

Students of Pre-Primary wing of Innocent Hearts Celebrated Christmas with Great Enthusiasm

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post