Vigilance Bureau nabs PSPCL JE taking Rs 5000 bribe as second instalment
आरोपी ने पहले भी 10000 रुपये की रिश्वत ली थी
इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में चल रही भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत लुधियाना के चीमा चौक स्थित पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) दफ्तर में तैनात जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) कुलदीप सिंह को रिश्वत की दूसरी किश्त के रूप में 5000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ काबू किया है।
यह खुलासा आज यहां करते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को लुधियाना शहर के शिंगार रोड स्थित राम नगर के निवासी जसविंदर पाल सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क करते हुए आरोप लगाया कि आरोपी जे.ई. ने उसकी चाय की दुकान पर नया बिजली मीटर लगाने के लिए 36000 रुपये रिश्वत मांगी थी, लेकिन सौदा 15000 रुपये में तय हुआ। शिकायत में यह भी बताया गया कि उक्त जे.ई. ने पहले किश्त के रूप में 10000 रुपये रिश्वत पहले ही ले ली थी, लेकिन फिर भी मीटर नहीं लगाया गया और अब वह बाकी 5000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद लुधियाना यूनिट की विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी जे.ई. को उसके दफ्तर से दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में रिश्वत की दूसरी किश्त के रूप में 5000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के पुलिस थाना लुधियाना रेंज में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।