5 accused arrested for shooting and robbing petrol pump manager
2 लाख रुपये नकद, मोटरसाइकिल और हथियार किए बरामद
न्यूज डेस्क,जालंधर: जालंधर की नई दाना मंडी के पास पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोलियां मार कर लूटने वाले पांच आरोपियों को कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटे हुए दो लाख रुपए और पिस्टल भी बरामद कर लिया है।
जॉइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने कहा कि पुलिस भोगपुर के पास एक पेट्रोल पंप पर और एचएमवी कॉलेज के पास एक अन्य लूट की घटना की जांच कर रही थी। उन्होंने बताया कि आदमपुर में धारा 304(2) बीएनएस और 25 आर्म्स एक्ट के तहत दो दो लूटपाट के मामले दर्ज हैं। खुफिया सूत्रों का उपयोग करते हुए एक संयुक्त अभियान के दौरान तीन युवकों मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नी, नीतीश महे उर्फ नीति और विवेक को फ्लोरेंस होटल, शिमला, हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया, जिनमें से विवेक नाबालिग था। बाद में पुलिस ने इस मामले में शामिल नवाब सिंह और सुरेश बाजपेयी को भी गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 10000 रुपये नकद बरामद किये हैं। चोरी की 2 लाख की नकदी सहित घटना में प्रयुक्त अज्ञात बाइक बरामद कर ली गई। उन्होंने बताया कि उनके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।