Amul India reduces the price of milk
न्यूज डेस्क, नई दिल्ली: अमूल ने अपने कस्टमर्स को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है. लंबे समय से दूध की कीमतों में इजाफा का सामना कर रहे लोगों को बड़ी राहत देते हुए AMUL ने दूध की कीमतों में 1 रुपये की कटौती कर ली है. अमूल के 3 अलग-अलग दूध प्रोडक्ट की कीमतें आज से कम हो गई हैं. मिल्क कंपनी ने बताया अमूल गोल्ड, ताजा और टी स्पेशल एक लीटर पाउच की कीमत कम की गई है.
क्या है नई कीमत....?
अमूल गोल्ड 1 लीटर पाउच पुरानी कीमत 66
अमूल गोल्ड 1 लीटर पाउच नई कीमत 65
अमूल टी स्पेशल 1 लीटर पाउच पुरानी कीमत 62
अमूल चाय स्पेशल 1 लीटर पाउच नई कीमत 61
अमूल फ्रेश 1 लीटर पाउच पुरानी कीमत 54
अमूल फ्रेश 1 लीटर पाउच नई कीमत 53