Mahakumbh: CM Yogi said there will be a judicial inquiry into the stampede accident, compensation announced for the victim families, CM yogi action in mahakumb
न्यूज डेस्क, प्रयागराज: महाकुंभ मेले में भगदड़ के बाद अखाड़े अमृत स्नान कर रहे हैं। अभी स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस भीड़ को व्यवस्थित करने की हर संभव कोशिश कर रही है। आम लोगों के लिए भी स्नान की कई घाटों पर व्यवस्था की गई है। प्रशासन का अनुरोध है कि आप जहां पर भी हैं वहीं स्नान का लाभ ले लीजिए। संगम नोज की तरफ न जाएं।
आज शाम 6 बजे तक 6.99 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन आज शाम 6 बजे तक 6.99 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है तो वहीं कल्पवास में 10 लाख लोग हैं। 28 जनवरी तक 19.94 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया है।
25 मृतकों के शवों की पहचान हुई: महाकुंभ डीआईजी वैभव कृष्ण
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुई भगदड़ मामले में प्रशासन की ओर से जानकारी साझा कर दी गई है। महाकुंभ डीआईजी वैभव कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ में रात 1-2 बजे के बीच भगदड़ हुई थी। जिसमें 90 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें से 30 लोगों की मौत हो गई है। 25 लोगों की पहचान हो गई है और बाकी 5 की पहचान की जा रही है।
सीएम योगी बोले- मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे 25 लाख रुपये
सीएम योगी ने भारी भीड़ को हादसे का कारण बताया। उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपये मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे। प्रशासन पूरी तरह से चौकस था। वह बात करते-करते भावुक हो गए। सीएम योगी ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
सीएम योगी बोले- महाकुंभ भगदड़ मामले की होगी जांच
महाकुंभ में बीती रात हुए 30 श्रद्धालुओं की मौत की घटना की जांच न्यायिक आयोग करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी दी है। तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग से जांच कराने का आदेश दिया है। वहीं दूसरी तरफ मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने का निर्देश भी दिया है।