` CBI ने व्यापारी से 5 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए सेंट्रल GST के दो अधिकारियों को किया गिरफ्तार

CBI ने व्यापारी से 5 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए सेंट्रल GST के दो अधिकारियों को किया गिरफ्तार

CBI arrested two Central GST officers while taking a bribe of Rs 5 lakh from a businessman share via Whatsapp

CBI arrested two Central GST officers while taking a bribe of Rs 5 lakh from a businessman

 

सेंट्रल जीएसटी के दो अधिकारियों ने दुर्ग के मेसर्स द वर्ल्ड ऑफ ब्यूटी के मालिक लाल चंद अठवानी से 34 लाख की रिश्वत की मांग की 


नेशनल न्यूज डेस्कः  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीबीआई ने सेंट्रल जीएसटी के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। दोनो अधिकारियों को व्यापारी से 5 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगों हाथ पकड़ा है। सीबीआई ने दोनों आरोपी अधिकारियों को विशेष कोर्ट में पेश किया। सीबीआई ने कोर्ट से दोनों आरोपी अधीक्षक भरत सिंह और विनय राय से पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड में भी ले लिया है। अगली पेशी 5 फरवरी को होगी। 

सीबीआई की टीम ने दोनों अधिकारियों को देर रात तेलीबांधा इलाके के करेंसी टावर के पास जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है। जीएसटी के अधिकारी विनय राय लाल चंद अठवानी से 5 लाख रुपए की रिश्वत ले रहे थे। शनिवार को दोनों अधिकारियों को CBI ने विशेष कोर्ट में पेशकर पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड पर लिया है। सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए कई अन्य लोगों को भी तलब कर सकती है। आरोपियों की जानकारी के अनुसार CBI एक रिश्वत के मामले की जांच कर रही है। यह मामला 31 जनवरी 2025 को दर्ज किया गया, जिसमें सीजीएसटी रायपुर के अधीक्षक भरत सिंह और उनके साथी विनय राय पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने दुर्ग के मेसर्स द वर्ल्ड ऑफ ब्यूटी के मालिक लाल चंद अठवानी से 34 लाख की रिश्वत की मांग की है। इसके आधार पर 31 जनवरी की देर रात सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया और विनय राय को रंगे हाथ ₹5 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। फिलहाल इस मामले के अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए जांच जारी है।

 

क्या है पूरा मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्ग में लालचंद अठवानी की द वर्ल्ड ऑफ ब्यूटी के नाम से कंपनी है। यहां पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बीते 28 जनवरी को छापा मारा था। इस दौरान वहां मौजूद दस्तावजों को जब्त किया गया। दस्तावेज में कई तरह खामियां पाईं गईं है। इसके बाद सेंट्रल GST रायपुर के अधीक्षक भरत सिंह ने विनय राय के माध्यम से लाल चंद को केस निपटाने के लिए ऑफर दिया। इस दौरान कारोबारी से लाल चंद ने 34 लाख रुपए की डिमांड की गई।

सेंट्रल जीएसटी की टीम द्वारा मांगी गई 34 लाख रुपए की रकम से परेशान कारोबारी लाल चंद ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी। इसके बाद सीबीआई टीम ने GST के अधिकारियों को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया। फिर उन्हें कारोबारी लाल चंद के माध्यम से वीआईपी रोड में बुलाया, जहां पैसा लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

 

CBI arrested two Central GST officers while taking a bribe of Rs 5 lakh from a businessman

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post