In Punjab Government took a big decision for these students, New order for SC students,
न्यूज डेस्क, एजुकेशन: पंजाब सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस.सी. स्टूडेंट स्कीम 2024-25 के 86583 विद्यार्थियों के लिए चालू वित्तीय वर्ष के बजट से 55.45 करोड़ रुपये की राशि राज्य के हिस्से के रुप में जारी की गई है। इसे लेकर सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि इस स्कीम का मुख्य लक्ष्य गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा पूरी करने में सहायता प्रदान करना है। इसके अलावा बाकी रहते विद्यार्थियों को भी जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है, वहीं अनुसूचित जातियों से संबंधित विद्यार्थियों की भलाई के लिए भी लगातार काम कर रही है।
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि इस राशि के जारी होने से अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के जीवन स्तर में सुधार लाने में मदद मिलेगी। मंत्री ने आगे बताया कि वित्तीय सहायता सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है।