` पाक की इस TIK-Tok स्टार का वीडियो हुआ लीक, बोली ज़िंदगी बर्बाद हो गई

पाक की इस TIK-Tok स्टार का वीडियो हुआ लीक, बोली ज़िंदगी बर्बाद हो गई

Pakistan tik tok star girl imsha rehman private video leaked, Imsha rehman video viral share via Whatsapp

Pakistan tik tok star girl imsha rehman private video leaked, Imsha rehman video viral

वर्ल्ड न्यूज,डेस्क: पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉकर इम्शा रहमान ने हाल ही में अपने कथित वायरल वीडियो को लेकर पहली बार बात की है. उनका कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई और आखिर में उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली, साथ ही अकाउंट्स में डिएक्टिवेट कर दिए. नुक्ता पाकिस्तान के साथ हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो वीडियो जो मेरे नाम के साथ वायरल हो रहा था, वो नकली था. 

इम्शा ने कहा,'जब मैंने वीडियो देखा तो मुझे लगा कि मेरी ज़िंदगी खत्म हो गई है. मैं यूनिवर्सिटी नहीं जा सकती, मैं लोगों का सामना नहीं कर सकती और मुझे बहुत सारी जान से मारने की धमकियां भी मिलने लगी थीं.' इम्शा ने आगे कहा,'सोशल मीडिया के पीछे छिपे कुछ लोगों को लगता है कि दूसरों के वीडियो बनाना और शेयर करना अच्छा है, लेकिन उन्हें एहसास नहीं है कि यह जीवन को कैसे प्रभावित करता है.'

FIA ने जांच की और आरोपी हिरासत में है

कथित वीडियो वायरल होने के बाद इम्शा ने अचानक सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, यहां तक कि उन्होंने अपनी सफाई में एक पोस्ट भी नहीं की थी. इसको लेकर उन्होंने कहा,'जब ये वीडियो वायरल हुए तो मैं अपने अकाउंट पर स्थिति स्पष्ट कर सकती थी, लेकिन मैंने यह पता लगाने के लिए कानूनी रास्ता चुना कि कौन जिम्मेदार था.' टिकटॉकर ने खुलासा किया कि पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने इस घटना से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसने बताया कि आरोपी पुलिस हिरासत में है.

कौन था वीडियो वायरल करने वाला?

नुक्ता पाकिस्तान के मुताबिक FIA ने अब्दुल अजीज को प्रभावशाली व्यक्ति इम्शा रहमान के कथित तौर पर छेड़छाड़ किए गए वीडियो साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने प्रकाशन को पुष्टि की कि आईपी लॉग का इस्तेमाल करके अजीज का पता लगाया गया था. हालांकि आरोपी ने कहा है कि उसने सिर्फ एक मीम शेयर किया था, वीडियो नहीं.

क्या बोले इम्शा के वकील?

इम्शा रहमान के वकील हादी अली चथा ने कहा है कि इस तरह के फर्जी वीडियो शेयर करने से लोगों की जिंदगी बर्बाद हो जाती है, खासकर पाकिस्तान में. उन्होंने कहा,'पीड़ितों को चुप नहीं रहना चाहिए. उन्हें सामने आना चाहिए और अधिकारियों को दोषियों को गिरफ्तार करने में मदद करनी चाहिए.'

बता दें कि नवंबर 2024 में कुछ अश्लील वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई थीं. जिनमें एक लड़की कुछ लड़कों के साथ अनुचित हालत में दिखाई दे रही थी. वीडियो को लेकर दावा किया गया था कि इसमें दिखने वाली लड़की इमशा हैं.

Pakistan tik tok star girl imsha rehman private video leaked, Imsha rehman video viral

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post