` BREAKING NEWS: ट्रंप का U-Turn, इस देश पर लगाए टैरिफ को 1 महीने के लिए टाला, पढ़े..

BREAKING NEWS: ट्रंप का U-Turn, इस देश पर लगाए टैरिफ को 1 महीने के लिए टाला, पढ़े..

Trump's U-Turn, tariffs imposed on Mexico postponed for a month, tariffs on imports from Canada and China continue share via Whatsapp

Trump's U-Turn, tariffs imposed on Mexico postponed for a month, tariffs on imports from Canada and China continue

वर्ल्ड डेस्क: मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाउम ने सोमवार को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के बाद मैक्सिको पर लगाए गए टैरिफ को एक महीने के लिए टाल दिया गया है। व्हाइट हाउस ने उनके बयान की पुष्टि की है। हालांकि, कनाडा और चीन से आयात पर लगाए टैरिफ जारी रहेंगे। 

शिनबाउम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैक्सिको 10 हजार नेशनल गार्ड सैनिकों को सीमा पर तैनात करेगा ताकि फेंटेनाइल जैसी नशीली दवाओं की तस्करी रोकी जा सके। इसके साथ ही अमेरिका ने मैक्सिको को आश्वासन दिया है कि वह मैक्सिको को उच्च क्षमता वाले हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए कदम उठाएगा। 

मैक्सिको की राष्ट्रपति ने आगे कहा कि दोनों देश सुरक्षा और व्यापार पर वार्ता जारी रखेंगे और टैरिफ को अब एक महीने के लिए टाल दिया गया है। 

हालांकि, ट्रंप की ओर से कनाडा और चीन के खिला लगाए गए टैरिफ मंगलवार से लागू होने हैं। ट्रंप ने भविष्य में आयात पर और अधिक टैरिफ लगाने का वादा किया। इसमें असमंजस बना हुआ है कि क्या व्यापार समझौते टिकाऊ होंगे और क्या ये टैरिफ व्यापार युद्ध की शुरुआत हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से फोन पर बात की और कहा कि दोनों नेता दोपहर तीन बजे फिर से बात करेंगे। 

कनाडा और मैक्सिको ने भी अमेरिका के कदम का जवाब देने लिए टैरिफ लगाने की योजना बनाई थी। हालांकि, मैक्सिको ने फिलहाल इसे रोक दिया है। ट्रंप ने कनाडा को लेकर असंतोष जताते हुए कहा कि वह अमेरिकी बैंकों को कनाडा में व्यापार करने की अनुमति नहीं देता है, जो कि एक बड़ा मुद्दा है। ट्रंप ने यह भी कहा कि यह नशीली दवाओं का युद्ध है और हजारों लोग नशील दवाओं के कारण मारे गए हैं, जो मैक्सिको और कनाडा से आ रही हैं। 

वित्तीय बाजार, कारोबार और उपभोक्ता नए टैरिफ के प्रभावों से निपटने की तैयारी कर रहे हैं। अमेरिका के स्टॉक मार्केट इंडेक्स में गिरावट आई है, जो यह दर्शाता है कि कारोबारी यह उम्मीद कर रहे हैं कि आयात पर टैरिफ महंगाई बढ़ा सकते हैं और वैश्विक व्यापार को प्रभावित कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा था कि जब कनाडा और मैक्सिको अवैध प्रवासन और फेंटेनाइल की तस्करी पर सख्ती से काम करें तो टैरिफ हटाए जाएंगे। हालांकि इसके लिए उन्होंने कोई स्पष्ट मानक नहीं बताए हैं।

Trump's U-Turn, tariffs imposed on Mexico postponed for a month, tariffs on imports from Canada and China continue

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post