` Punjab: किसानों की तरफ से 5 तारीख को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, मची हलचल

Punjab: किसानों की तरफ से 5 तारीख को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, मची हलचल

Punjab: Farmers made a big announcement on the 5th February, kisaan morcha new update share via Whatsapp

Punjab: Farmers made a big announcement on the 5th February, kisaan morcha new update

न्यूज डेस्क, चंडीगढ़: संयुक्त किसान मोर्चा चंडीगढ़ में स्थाई धरना लगाने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में किरती किसान यूनियन जिला कमेटी नवांशहर की एक बैठक शहीद भगत सिंह नगर की अनाज मंडी में हुई। जिस में जिला प्रधान सुरिंदर बैस ,प्रदेश कमेटी सदस्य भूपिंदर सिह वड़ैच और जिला सचिव तरसेम सिंह बैस ने बताया कि ने खेती मंड़ी खरड़े को रद्द करवाने और मोदी सरकार 3 दरा मानी मांंगो को लागू करवाने के लिए विचार विमाार्श हुआ।

नेताओ ने कहा कि 5 मार्च को चंडीगढ़ में पक्का धरना लगाया जाएगा। जिसकी तैयारी के लिे गांवो में किसान और काशतकारो की मीटिंगो और रैलिया की जाएगी। आगे उन्होने बताया कि संयुकत किसान मोर्च के फैसले अनुसार 9 फरवरी को सदस्य पालीमेट मलविंदर कंग को मांग पत्र सौपा जाएगा। इस मांग पत्र में मांग कि जाएगी कि खेती मंडीकरन नीति रपद करने के लिए किसानो की आवाज बन कर सांसद के सैशन में सवाल किए जाए। तांकि केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा सके। इस मौके उप प्रधान सोहन सिंह अटवाल, परमजीत सिंह सहाबपुर, सुरिंदर महिरमपुर, जीवन बेगोवाल, अवतार सिंह सकोहपुर, करनैल सिंह उड़ापड़़, मेजर सिंह, राम जी दास सनावा. अवतार सिंह उड़ापड़, मकखन सिहं भानमाजरा व अन्य मौजूद रहे।

Punjab: Farmers made a big announcement on the 5th February, kisaan morcha new update

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post