` Municipal Elections: हरियाणा में इस तारीख को होगा मतदान, सभी जिलों में आचार संहिता लागू...

Municipal Elections: हरियाणा में इस तारीख को होगा मतदान, सभी जिलों में आचार संहिता लागू...

Haryana municipal elections date declared, voting will be done on 2nd March share via Whatsapp

Haryana municipal elections date declared, voting will be done on 2nd March 

न्यूज डेस्क, हरियाणा: हरियाणा निर्वाचन आयोग ने राज्य के शहरी निकाय चुनावों की घोषणा कर दी है। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि फरीदाबाद, मानेसर, पानीपत, रोहतक और करनाल में नगर निगम चुनाव होंगे, जबकि अंबाला और सोनीपत में सिर्फ मेयर चुनाव कराए जाएंगे।

किन जिलों में होंगे चुनाव?

चुनाव आयोग के अनुसार

नगर निगम चुनाव: फरीदाबाद, मानेसर, गुरुग्राम, पानीपत, रोहतक, करनाल, हिसार और यमुनानगर में मेयर और सभी वार्ड पार्षदों के चुनाव होंगे।

मेयर उपचुनाव: अंबाला और सोनीपत में केवल मेयर पद के लिए उपचुनाव होगा।

नगर परिषद चुनाव: पटौदी, थानेसर, अंबाला और सिरसा में नगर परिषद चुनाव कराए जाएंगे।

नगर पालिका चुनाव: प्रदेश की 21 नगर पालिकाओं में भी चुनाव होंगे।

चुनाव कार्यक्रम

नामांकन दाखिल करने की तिथि: 11 से 17 फरवरी (पानीपत को छोड़कर)

मतदान की तिथि: 2 मार्च

राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराए जाएंगे। सभी जिलों में आचार संहिता लागू कर दी गई है।

हिसार में 2.68 लाख मतदाता करेंगे वोटिंग

हिसार नगर निगम चुनाव में करीब 2.68 लाख मतदाता शहर की सरकार का चुनाव करेंगे। जिला प्रशासन ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। इसके साथ ही यह सूची जिला प्रशासन की वेबसाइट www.hisar.gov.in पर भी अपलोड कर दी है। मतदाता सूची को फाइनल करने से पहले पहले एसडीएम व फिर उपायुक्त स्तर पर आपत्तियां मांगी गई थीं। दोनों स्तर पर सुनवाई के बाद इनका निपटान करने के बाद फाइनल मतदाता सूची तैयार की गई है। इस बार निगम चुनाव को लेकर 20 वार्डों में 238 बूथ बनाए गए हैं।

इस बार भी मेयर पद ओपन ही रहेगा। इससे पहले पिछली बार भी यह पद ओपन ही था और गौतम सरदाना इस पद पर चुने गए थे। मेयर पद ओपन होने से इस पद के लिए चुनाव लड़ने वालों की संख्या काफी ज्यादा रहेगी। वहीं इस बार वार्डों के आरक्षण में काफी बदलाव हुआ है, जिस कारण पिछले कार्यकाल में पार्षद चुने गए इस बार मैदान में नजर नहीं आएंगे। वहीं इस बार कई नए चेहरे चुनावी मैदान में देखने को मिलेंगे।

आरक्षित वार्ड का विवरण

श्रेणी-वार्ड

एससी-16 व 18

एससी महिला-9

बीसी ए-20

बीसी ए महिला-3

बीसी बी महिला-15

सामान्य वर्ग महिला-1, 6, 10 , 14

ओपन वार्ड-2, 4, 5, 7, 8,11, 12, 13,17,19

Haryana municipal elections date declared, voting will be done on 2nd March

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post