INCOME TAX RAID: Income Tax Department raids the house and offices of this MLA of Punjab
न्यूज डेस्क, चंडीगढ़: पंजाब के कपूरथला (Kapurthala) से बड़ी खबर सामने आ रही रही है। खबर है की कपूरथला के कांग्रेस विधायक के घर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। दरअसल, कपूरथला में कांग्रेस MLA राणा गुरजीत सिंह (MLA Rana Gurjeet Singh) के खिलाफ आयकर विभाग (IT Department) ने बड़ी कार्रवाई की है।
गुरुवार सुबह चंडीगढ़ (Chandigarh) से आई आयकर विभाग की टीम ने विधायक के सर्कुलर रोड स्थित आवास पर छापेमारी की। टीम चार से पांच गाड़ियों में आई और उनके साथ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान भी मौजूद थे। छापेमारी के दौरान आवास के सभी गेट अंदर से बंद कर दिए गए। स्थानीय पुलिस को भी इस कार्रवाई की पूर्व सूचना नहीं दी गई थी।
सभी कर्मचारियों के मोबाइल स्विच ऑफ
जांच के दौरान विधायक कार्यालय के सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ पाए गए। आयकर विभाग के अधिकारी फिलहाल छापेमारी के कारणों और जांच के विवरण के बारे में कोई जानकारी साझा करने से बच रहे हैं। यह कार्रवाई किस मामले में की गई है, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।