` US से फिर Deport होंगे 119 भारतीय, सबसे ज्यादा पंजाबी, जानें कब आएंगे भारत

US से फिर Deport होंगे 119 भारतीय, सबसे ज्यादा पंजाबी, जानें कब आएंगे भारत

119 Indians will be deported from US again, most of them are Punjabis, know when they will come to India share via Whatsapp

119 Indians will be deported from US again, most of them are Punjabis, know when they will come to India

वर्ल्ड डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त आदेश के मुताबिक अमेरिका में अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट करना जारी है। अमेरिका द्वारा 119 और भारतीयों को डिपोर्ट कर दिया है। अवैध रूप से अमेरिका गए इन भारतीयों को लेने के लिए अमेरिकी सेना के 2 विमान कल और परसों भारत आएंगे। खास बात यह है कि ये दोनों फ्लाइट भी पहली फ्लाइट की तरह ही अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारी जाएंगी।

जानकारी के मुताबिक अमेरिका ने 119 और भारतीयों को डिपोर्ट किया है. इनमें से ज्यादातर पंजाब के बताए जा रहे हैं। अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए 119 लोगों में से 67 लोग पंजाब के हैं। इसके अलावा दूसरी फ्लाइट में हरियाणा के 33 लोग भी शामिल हैं। इसी तरह गुजरात के 8, उत्तर प्रदेश के 3 और गोवा के 2 नागरिकों को भी डिपोर्ट किया गया है।

कल और परसों 2 उड़ानें डिपोर्ट भारतीयों को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी। पहली फ्लाइट कल यानी 15 फरवरी को रात 10 बजे और दूसरी फ्लाइट 16 फरवरी को रात 10 बजे लैंड करेगी। अमेरिकी सेना के 2 विमान तैयार खड़े हैं।

119 Indians will be deported from US again, most of them are Punjabis, know when they will come to India

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post