PAP Jalandhar, National Horse Riding Championship started, other states police also participated...
- DGP और ADGP ने भी की शिरकत
इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: आज पंजाब के जालंधर शहर में पंजाब पुलिस द्वारा नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप-2025 (टैंट पेगिंग) पीएपी कैंपस में आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम को लेकर आज जालंधर डीजीपी गौरव यादव पहुंचे, जहां डीजीपी गौरव यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घुड़ सवारी में 15 टीमों में 150 घुड़सवारों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य खेल भावना को ध्यान में रखते हुए गलोरियस ट्रडीशन को पंजाब पुलिस कायम रखेगी और नए आयाम को फिक्स करेंगी।
वहीं गौरव यादव ने अलग-अलग स्टेट की पुलिस के भाग लेने से स्पोर्ट्स के जरिए अच्छा तालमेल बनाने में मदद मिलती है। वहीं दूसरी और डीजीपी ने पंजाब पुलिस की क्रिकेट टीम को लेकर कहा कि उसे भी होस्ट किया जा रहा है। उनकी बातों से यह मालूम हुआ कि वह पुलिस कर्मियों को स्पोर्ट्स में आगे लाना चाहते है।
डीजीपी ने मीडिया से बातचीत करते बताया कि 9 मार्च को कबड्डी कलस्टर शुरू होगा। वहीं अमेरिका से डिपोर्ट हो रहे भारतीय यात्रियों के सवाल पर डीजीपी गौरव यादव ने दूरी बनाए रखी और कहा कि वह इस पर कोई बात नहीं करना चाहते। बता दें कि इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रांतीय पुलिस की घुड़सवारी टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें सेना, अर्धसैनिक बलों की टीमों के अलावा कुछ निजी क्लबों की कुल 15 टीमें शामिल हुई।
डीआइजी इंदरबीर सिंह के नेतृत्व में पंजाब पुलिस की घुड़सवारी टीम ने भी अपने 20 एथलीटों के साथ इस चैंपियनशिप में भाग लिया।
इस बार दिलचस्प और अनोखी बात यह होगी कि पंजाब पुलिस में पहली बार आईपीएस अधिकारी राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप के दौरान प्रतियोगिताओं के संचालन और मूल्यांकन के लिए भारतीय घुड़सवारी संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जियूरी सदस्यों को नियुक्त किया गया है। इस चैंपियनशिप में 2 अलग-अलग टीमों के 15 से 20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया।
वहीं दूसरी और मीडिया से बातचीत करते हुए एडीजीपी एम. फारूकी ने कहा कि पीएपी में यह घुड़सवारी तीसरी बार करवाई गई। इससे पहले 2016 और 2017 में पीएपी में नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप (टैंट पेगिंग) का आयोजन करवाया गया था।