Breaking news, New Delhi New CM announcement, Rekhta Gupta, Delhi CM name announcement
न्यूज डेस्क, नई दिल्ली: सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली में डिप्टी सीएम का पद नहीं होगा. कैबिनेट में 6 मंत्री होंगे. विधायकों से ही अगला सीएम चुना जाएगा. ऐसे में सांसदों को लेकर चल रही अटकलें समाप्त हो गई हैं. Kaun Banega Delhi Ka CM इसका जवाब थोड़ी देर में मिलने वाला है. भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. इसी मीटिंग में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर फैसला होगा. जिस जगह बैठक हो रही है, वहां भाजपा के 48 विधायक, दिल्ली के 7 सांसद, 2 पर्यवेक्षक, 3 प्रभारी और सह प्रभारी के अलावा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष, दिल्ली महासचिव, संगठन मंत्री समेत कुल मिलाकर 65 लोग मौजूद हैं।
Kaun Banega Delhi Ka CM: रेखा गुप्ता की सास ने कहा, परिवार का नाम किया रौशन
दिल्ली में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा उठ जाएगा. हालांकि बैठक से पहले कई नामों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. प्रमुख नामों में से एक नाम शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता का भी है. उनके परिवार को उम्मीद है कि वह मुख्यमंत्री जरूर बनेंगी. उनकी सास मीरा गुप्ता ने कहा, 'यह बहुत अच्छी बात है. उन्होंने हमारे पूरे परिवार - ससुराल और मायके दोनों को गौरव और सम्मान दिलाया है. पहली बार हमारे परिवार से कोई नेता बना है. वह पहली बार पार्षद चुनी गई, फिर पहली बार विधायक बनी और अब वह पहली बार मुख्यमंत्री बनने की राह पर है.'
कौन हैं रेखा गुप्ता, जो बन सकती हैं दिल्ली की मुख्यमंत्री
- शालीमार बाग सीट से जीतीं रेखा गुप्ता ने आप की वंदना कुमारी को करीब 30 हजार वोटों के शानदार अंतर से हराया है.
- भाजपा का महिला फेस होने के साथ ही उनका नाता हरियाणा के जींद से भी है.
- वह स्टूडेंट के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय रही हैं. वह कई वर्षों से संघ से भी जुड़ी हैं.
- नॉर्थ दिल्ली की मेयर रह चुकी रेखा गुप्ता भाजपा की महिला मोर्चा की एक बुलंद आवाज हैं.
- इस समय वह दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव हैं और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मौजूदगी उन्हें प्रबल दावेदार मानती है.
- खास बात यह है कि अगर उनके नाम का ऐलान होता है तो वह भाजपा+ शासित 21 राज्यों में इकलौती महिला मुख्यमंत्री होंगी.
Rekha Gupta: दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर रेखा गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी
भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा उठ जाएगा. रेखा गुप्ता का नाम चर्चा में आया है. अब मुख्यमंत्री की दावेदारी को लेकर रेखा गुप्ता ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां किसी की कोई दावेदारी नहीं है. मीडिया में ही नामों को लेकर चर्चा हो रही है. भाजपा में संगठनात्मक निर्णय ही अंतिम होता है. पार्टी के द्वारा जिसको भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वह समर्पित होकर काम करेगा.
Kaun Banega Delhi Ka CM: बीजेपी दफ्तर पहुंचे पर्यवेक्षक
दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा. इसे लेकर हलचल बढ़ती जा रही है. थोड़ी ही देर में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. जानकारी के मुताबिक पर्यवेक्षक रवि शंकर प्रसाद दिल्ली बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं. पर्यवेक्षक ही सीएम के नाम का ऐलान करेंगे.