Khatu shyam Mela 2025, New special trains for khatu shyam Mela, New trains for khatu shyam
न्यूज डेस्क, रेलवे: खाटू श्याम जी मेला 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे विशेष रेलसेवा संचालित करेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09633/09634) का संचालन 1 मार्च से 16 मार्च 2025 तक किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 09633 रेवाड़ी से प्रतिदिन रात 10:10 बजे रवाना होकर 12:55 बजे रींगस पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 09634 रींगस से रात 1:30 बजे रवाना होकर सुबह 4:25 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेलसेवा कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कांवट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में सात द्वितीय साधारण श्रेणी और दो गार्ड श्रेणी के कुल नौ डिब्बे होंगे।