` GPay ने दिया झटका..! ऐसे ट्रांजेक्शन्स पर देना होगा चार्ज, Free सेवा बंद

GPay ने दिया झटका..! ऐसे ट्रांजेक्शन्स पर देना होगा चार्ज, Free सेवा बंद

Google pay charge fee on transactions, GPay charges on credit card transactionions share via Whatsapp

Google pay charge fee on transactions, GPay charges on credit card transactionions


बिजनेस डेस्क: क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर प्रोसेसिंग शुल्क

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, "Google Pay ने उन उपयोगकर्ताओं से 'प्रोसेसिंग फीस' लेना शुरू कर दिया है, जो गैस और बिजली बिल जैसे भुगतानों के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि PhonePe और Paytm भी बिल भुगतान, रिचार्ज और अन्य सेवाओं के लिए इसी तरह का शुल्क लेते हैं। यह शुल्क लेन-देन राशि का 0.5% से 1% तक हो सकता है। इस प्रोसेसिंग फीस पर उत्पाद एवं सेवा कर (GST) भी लिया जा रहा है।

जब कोई Google Pay उपयोगकर्ता क्रेडिट या डेबिट कार्ड के ज़रिए बिल का भुगतान करता है, तो यह शुल्क कुल बिल राशि में जुड़ जाता है। हालांकि, बिल का भुगतान UPI से करने पर कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लगाया जा रहा है।

कैसे कैलकुलेट होता है प्रोसेसिंग फीस?

प्रोसेसिंग फीस, यानी सुविधा शुल्क बिल राशि सहित कई मानदंडों के आधार पर अलग-अलग होती है। गूगल पे के मुताबिक, बिल का भुगतान करने से पहले आप बिल की राशि के साथ अगल से लिए जाने वाले प्रोसेसिंग फीस को देख सकते हैं।

Google Pay पर प्रोसेसिंग फीस कैसे देखें?

अगर प्रोसेसिंग फीस लागू होता है तो आपको पेमेंट करते समय यह कोई भी बिल की राशि के साथ दिखेगा। आप Google Pay एप के ट्रांजेक्शन हिस्ट्री में भी प्रोसेसिंग फीस को देख सकते हैं। इसमें बिल की राशि के साथ चार्ज की गई प्रोसेसिंग फीस सूचीबद्ध होती है।

क्या पेमेंट फेल होने पर वापस मिलेगी प्रोसेसिंग फीस

यदि आपके बिल का भुगतान फेल हो जाता है, तो बिल की पूरी राशि के साथ प्रोसेसिंग फीस एक निश्चित समय सीमा के अंदर आपके खाते में वापस कर दिया जाता है।

 

Google pay charge fee on transactions, GPay charges on credit card transactionions

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






Latest post