`
Divorce: तलाक पर गोविंदा का रिएक्शन, बीवी से चल रही अनबन, सेपरेशन का नोटिस भी मिला....

Divorce: तलाक पर गोविंदा का रिएक्शन, बीवी से चल रही अनबन, सेपरेशन का नोटिस भी मिला....

Govinda Sunita Divorce, Govinda Reaction on Divorce news, Latest Govinda Divorce news share via Whatsapp

Govinda Sunita Divorce, Govinda Reaction on Divorce news, Latest Govinda Divorce news 

न्यूज डेस्क, एंटरटेनमेंट: एक्टर गोविंदा ने 1987 में सुनीता आहूजा संग शादी की थी. दोनों की लव लाइफ काफी फिल्मी है. दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. उनकी बॉन्डिंग चर्चा में रहती है. हालांकि, अब खबरें हैं कि दोनों की शादी ठीक नहीं चल रही हैं. दोनों जल्द तलाक लेने वाले हैं. रिपोर्ट्स हैं कि गोविंदा का एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है. 

गोविंदा ने किया रिएक्ट

इन सब खबरों के बीच में अब गोविंदा की फैमिली की तरफ से रिएक्शन सामने आया है. ETimes ने गोविंदा की फैमिली के क्लोज सोर्स के हवाले से लिखा- सुनीता ने कुछ महीने पहले सेपरेशन नोटिस भेजा था, लेकिन उसके बाद से कोई मूवमेंट नहीं है.

जब गोविंदा से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा- 'अभी केवल बिजनेस को लेकर बातचीत चल रही है.....मैं अपनी फिल्म शुरू करने के प्रोसेस में हूं.' वहीं सुनीता ने इन खबरों पर अभी तक रिएक्ट नहीं किया.

'फैमिली मेंबर्स की वजह से हुई अनबन'

इसके अलावा गोविंदा की मैनेजर Shashi Sinha ने कहा, 'फैमिली के कुछ मेंबर्स ने कुछ बयान दिए थे जिसके कारण गोविंदा और सुनीता के बीच मतभेद हो गए हैं. इससे ज्यादा और कुछ नहीं है. गोविंदा एक फिल्म शुरू करने के प्रोसेस में हैं जिसके लिए आर्टिस्ट हमारे ऑफिस आ रहे हैं. हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.'

बता दें कि गोविंदा और सुनीता की पर्सनल लाइफ को लेकर Reddit की पोस्ट वायरल हुई थी. इस पोस्ट में लिखा था कि गोविंदा और सुनीता तलाक ले रहे हैं. गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है.

Govinda Sunita Divorce, Govinda Reaction on Divorce news, Latest Govinda Divorce news

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post