Students of Innocent Hearts celebrate the Mahashivratri
India News Centre, Jalandhar: इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी भक्ति व श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस पर्व का उद्देश्य विद्यार्थियों में ईश्वर के प्रति आस्था-भाव दर्शाना , उनमें आध्यात्मिक गुणों का विकास करना था। नन्हें मुन्ने बच्चे शिव परिवार श्री गणेश, भगवान शिव व माता पार्वती की वेशभूषा में सजकर आए और उन्होंने ईश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा, विश्वास व आस्था का परिचय दिया।इस अवसर पर स्कूल में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को शिवरात्रि पर्व के महत्व के बारे में बताया गया। बच्चों ने 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का उच्चारण किया। अध्यापिकाओं ने कक्षाओं में बच्चों को बताया कि महाशिवरात्रि सिर्फ़ एक पर्व नहीं है, बल्कि यह हर देशवासी में धर्म के प्रति अडिग आस्था का प्रतीक है और यह बच्चों में भगवान के प्रति आस्था, श्रद्धा, भक्ति व आध्यात्मिकता का विकास करता है।