`
Khatu Shyam: खाटू श्याम के लिए फिर से शुरू की सीधी बस सेवा...

Khatu Shyam: खाटू श्याम के लिए फिर से शुरू की सीधी बस सेवा...

Khatu Shyam free Bus sewa, Khatu Shyam bus service share via Whatsapp

Khatu Shyam free Bus sewa, Khatu Shyam bus service 

रिलीजियस डेस्क: प्रयागराज रूट पर सीधी बस सेवा शुरू करने से रोडवेज के भरे खजाने से उत्साहित अधिकारियों ने अब खाटू श्याम के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है। करीब एक साल से बंद रूट पर बसों का परिचालन रविवार से शुरू किया जाएगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। सोनीपत बस अड्डे से खाटू श्याम के लिए सुबह नौ बजे बस रवाना की जाएगी।

खाटूश्याम मंदिर में फाल्गुन लक्खी मेले का शुभारंभ हो रहा है। 11 दिवसीय मेले में विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान जिले से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने जाते हैं। अब तक इस रूट पर सीधी बस सेवा नहीं होने से यात्रियों को दिल्ली या रोहतक तक दौड़ लगानी पड़ती थी। रोहतक से महज दो ही दिन बस खाटू श्याम जाती है। अब सोनीपत बस अड्डे से सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

सोनीपत बस अड्डे से खाटू श्याम के लिए रोजाना बस रवाना की जाएगी। यह बस सुबह नौ बजे सोनीपत बस अडडे से रवाना होगी और अगले दिन तड़के 4:45 बजे खाटू श्याम से सोनीपत के लिए सफर शुरू करेगी। बस में यात्रियों के लिए एक तरफ का किराया 345 रुपये निर्धारित किया गया है। सोनीपत बस अड्डे से चलकर यह बस सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी व नारनौल होते हुए खाटू श्याम धाम पहुंचेगी। रोडवेज अधिकारियों को उम्मीद है कि फाल्गुन मेले जाने के लिए भी बस अड्डे पर भीड़ बढेगी।

खाटू श्याम में आयोजित फाल्गुन मेले में जिले से जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत देते हुए रोडवेज ने सीधी बस सेवा शुरू की है। फिलहाल एक बस चलाई जाएगी। यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा देने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

- सुरेंद्र दुग्गल, संस्थान अधीक्षक, रोडवेज डिपो, सोनीपत

Khatu Shyam free Bus sewa, Khatu Shyam bus service

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post