`
Diljit Dosanjh ने बनाया नया Record, हर तरफ हो रहे चर्चे

Diljit Dosanjh ने बनाया नया Record, हर तरफ हो रहे चर्चे

Diljit Dosanjh become brand ambassador of Levi's, Diljit singer news share via Whatsapp

Diljit Dosanjh become brand ambassador of Levi's, Diljit singer news 

एंटरटेनमेंट डेस्क: पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। वह Levi’s के ग्लोबल एम्बेसडर बन गए हैं। दिलजीत दोसांझ ने Levi’s के ग्लोबल एम्बेसडर बनने वाले पहले पंजाबी कलाकार के रुप में इतिहास रचा है। Levi’s ने सिंगर-एक्टर को अपने नवीनतम ब्रांड एंबेसडर के रुप में शामिल किया है। इससे पहली बार कोई पंजाबी कलाकार ब्रांड के क्रिएटिव पावरहाउस का हिस्सा बना है। 

यह ऐलान दिलजीत दोसांझ के इतिहास रचने वाले कोचेला डेब्यू और दिल-लुमिनाटी टूर की सफलता के बाद आया है। इसे लेकर दिलजीत दोसांझ ने कहा, ''मैंने हमेशा Levi’s की इस बात के लिए प्रशंसा की है कि यह किस तरह विरासत को आधुनिक शैली के साथ मिलाता है। डेनिम सिर्फ़ कपड़े नहीं है, यह एक स्टेटमेंट है।''

Diljit Dosanjh become brand ambassador of Levi's, Diljit singer news

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post